वसुंधरा का तुगलकी फरमान, स्कूल में बच्चों को बांटी जाए सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट
सरकार ने कहा है कि वार्षिक रिपोर्ट कार्ड और वार्षिक कार्ययोजना पुस्तिका के साथ बच्चों को ‘राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर उपलब्धि पुस्तिका भी दें.
जयपुर: राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. वसुंधरा राजे सरकार की तरफ से जारी किए गए एक तुगलकी फरमान से विवाद पैदा हो गया है. वसुंधरा सरकार ने स्कूल में बच्चों को सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट बांटने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले का कांग्रेस विरोध कर रही है.
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी फरमान के मुताबिक अब सरकार की उपलब्धियों को स्कूल में पढ़ाया जाएगा. इस बाबत प्रारंभिक शिक्षा विभाग के डीईओ ने स्कूल को लेटर जारी किया है.
सरकार पहली से चौथी क्लास तक के बच्चों को वार्षिक रिजल्ट के साथ अपनी सरकार के चार साल का गुणगान करती हुई किताब देगी. सरकार ने कई ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों, पीईईओ को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि वार्षिक रिपोर्ट कार्ड और वार्षिक कार्ययोजना पुस्तिका के साथ बच्चों को ‘राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर उपलब्धि पुस्तिका भी दें.
इस पुस्तिका में शिक्षा विभाग की योजनाओं का बखान किया गया है. सूत्रों की मानें तो सरकार बच्चों के जरिए घर-घर तक अपने कार्यों का बखान करना चाहती है.