Rajasthan Waman Video: राजस्थान में मणिपुर जैसी घटना, जेपी नड्डा का गहलोत पर वार, बोले- शासन व्यवस्था पूरी तरह से नदारद
Rajasthan Waman Viral Video: महिला को बिना कपड़ों के घुमाए जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीएम गहलोत ने मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
Rajasthan Woman Viral Video: राजस्थान के प्रतापगढ़ में मणिपुर जैसा मामला सामने आया है. एक महिला को उसके ससुरालवालों गांव में बिना कपड़ों के घुमाया, जिस पर अब सियासत तेज हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में शासन व्यवस्था गायब है. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाया कि राज्य पर ध्यान देने की जगह दिल्ली में आलाकमान को खुश करने में लगे हैं.
जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "राजस्थान के प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है. इससे भी बुरी बात यह है कि राजस्थान में शासन व्यवस्था पूरी तरह से नदारद है. मुख्यमंत्री और मंत्री गुटीय झगड़ों को निपटाने में व्यस्त हैं और बचा हुआ समय दिल्ली में एक राजवंश को खुश करने में बीत रहा है."
नड्डा बोले- राजस्थान की जनता सिखाएगी सबक
नड्डा ने आगे लिखा, "इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है. आए दिन महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की कोई न कोई घटना सामने आती रहती है. राजस्थान की जनता राज्य सरकार को सबक सिखाएगी."
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला के साथ उसके ससुराल वालों ने दरिंदगी की. उसे पूरे गांव के सामने बिना कपड़ों के घुमाया. महिला चीखती रही, छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन दरिंदगी करने वालों का दिल नहीं पसीजा.
वसुंधरा ने पूछी अशोक गहलोत की मजबूरी
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने लिखा, 'प्रतापगढ़ जिले की पहाड़ा ग्राम पंचायत, धरियावाद में एक गर्भवती युवती को सरेआम निर्वस्त्र करने का अश्लील वीडियो वायरल होता रहा और घटना की प्रशासन को खबर तक नहीं थी. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध ने इस कदर पैर पसारे है कि आए दिन राजस्थान को शर्मिंदा होना पड़ रहा है.'
उन्होंने आगे कहा, 'महिला अत्याचार में प्रदेश को देश में नंबर 1 बनाने की जिम्मेदार स्वयं कांग्रेस सरकार है. मुख्यमंत्री जी- आख़िर ऐसी क्या मजबूरी है कि राजस्थान में बेटियों की लुटती अस्मत और चीखें आपकी कांग्रेस सरकार को सुनाई नहीं देतीं? '
सीएम अशोक गहलोत ने दिए कार्रवाई का आदेश
घटना का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिया. गहलोत ने एक्स पर लिखा, "ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है. पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने और इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है. इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी."
तीन आरोपी गिरफ्तार
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस फौरन ही एक्शन में आई और आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी. एएनआई ने एसपी अमित कुमार के हवाले से बताया है कि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के पीछा करने पर भागने की कोशिश में आरोपी घायल हो गये, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने की घटना की निंदा
राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में हुई घटना की निंदा की है. एनसीडब्ल्यू ने 'एक्स' हैंडल से लिखा गया, "एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई, उसे निर्वस्त्र किया गया और वीडियो रिकॉर्ड किया गया. दो दिन पहले हुई घटना के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता अस्वीकार्य है. एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने राज्य के डीजीपी को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और आवश्यक आईपीसी प्रावधान लागू करने का निर्देश दिया है. हम 5 दिनों के भीतर एक व्यापक रिपोर्ट की मांग करते हैं."
यह भी पढ़ें