एक्सप्लोरर
Advertisement
साहस पर गर्व है: राजस्थान में गर्भवती होने के बावजूद ड्यूटी कर रहीं महिला स्वास्थ्यकर्मी
राजस्थान के बूंदी में गर्भवती होने के बावजूद दो महिला स्वास्थ्यकर्मी लगातार ड्यूटी कर रहीं हैं. छुट्टी लेने के सवाल पर वो कहती हैं कि कोरोना के इस संकट में फिलहाल हमारा काम करना बहुत जरूरी.
राजस्थान: खुद अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर कोरोना के खिलाफ जंग में मदद करने वाले कर्मवीर देश के लिए मिसाल बन गए हैं. ऐसे ही राजस्थान की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी कोरोना के खिलाफ जंग में संकटमोचन बनकर सामने आई हैं. उन्होंने अपनी मातृत्व से पहले अपनी मातृभूमि की रक्षा करने का फैसला लिया है.
राजस्थान के बूंदी में शक्ति जोशी नाम की महिला स्वास्थ्यकर्मी के तौर पर ड्यूटी कर रही हैं. शक्ति पांच महीने की गर्भवती हैं लेकिन फिर भी संकट के वक्त देश के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है. इस महामारी में भी उन्हें अपनी नहीं, बल्कि हमारी और आपकी चिंता सता रही है.
ऐसी हालत में छुट्टी लेने के सवाल पर शक्ति जोशी ने कहा, छुट्टी तो हम बाद में भी ले सकते है. जब तक मैं चलने की हालात में हूं, तब तक इस ड्यूटी को करना चाहती हूं. क्योंकि इस समय हमारी अहम भूमिका है और मुझे अपने काम पर गर्व है.
गर्भवती महिला ने कहा- देश को मेरी जरूरत
इसी तरह बुंदी के शहरी स्वास्थ्य प्राथमिक कल्याण केंद्र में कार्यरत विजयलक्ष्मी भी गर्भवती भी हैं. लेकिन कोरोना संकट काल में ये महिलाएं अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझती हैं. तभी गर्भवती होने के बावजूद गर्मी के मौसम में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रही हैं. विजयलक्ष्मी ने कहा, 'इस समय मुझे देश की और देश को मेरी बहुत जरूरत है. इसलिए मैं घर-घर जाकर कोरोना पर सर्वे कर रही हूं.'
देश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे कोरोना काल की ये योद्धाएं देश के लिए मिसाल हैं. इन योद्धाओं को सलाम है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: कोरोना का झाड़ा लगाकर शख्स फैला रहा था अंधविश्वास, पुलिस ने लिखवाया लिखित में माफीनामा
केजरीवाल बोले- मुसलमान का प्लाज्मा हिन्दू की और हिन्दू का प्लाज्मा मुसलमान की जान बचाएगा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion