नई दिल्ली: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ज़ीका मरीजों की संख्या बढ़कर 51 पहुंच गई है. इस बीच राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान (एनआईएमआर) की एक टीम ने जयपुर के कई हिस्सों से मच्छरों के नए नमूने इक्ट्ठा किए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, कुल 50 मरीजों में ज़ीका वायरस की जांच के नतीजे सकारात्मक आए हैं. इनमें से 11 गर्भवती महिलाएं हैं. शास्त्री नगर इलाके के बाद पड़ोस के सिंधी कैंप में राजपूत हॉस्टल में रहने वाले तीन छात्रों की जांच के नतीजे सही आए हैं.
वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों का सबसे पहला मामला 22 सितंबर को आया था जब 85 वर्षीय महिला की जांच के नतीजे सकारात्मक आए थे. महिला ने ये भी बताया कि इससे पहले कहीं की यात्रा भी नहीं की थी.
वायरस का फैलने से रोकने के लिए शास्त्री नगर इलाके में धुएं का छिड़काव किया गया और लार्वा ना पनपे इसके लिए भी कई उपाए किए जा रहे हैं. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा था कि 30 मामले में उपचार के बाद मरीजों की स्थिति ठीक हो रही है.
जयपुर में निगरानी टीमों की संख्या 50 से बढ़ाकर 170 कर दी गई है और ज़ीका वायरस प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए हीरा बाग ट्रेनिंग सेंटर में अलग से एक विशेष वार्ड भी बनाया गया है.
ये भी पढे़ं-
छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष ने 'हाथ' छोड़ थामा कमल
PM मोदी को जान से मारने की धमकी मिली, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आया ई-मेल
चक्रवात तितली: आंध्र प्रदेश सरकार ने केंद्र से मांगी 1200 करोड़ रुपये की मदद