नई दिल्ली: अगर आप लोग भारतीय रेलवे में नियमित तौर पर यात्रा करते हैं तो ये खबर जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. रेलवे बोर्ड ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन में सफर के दौरान परोसे जाने वाले भोजन की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.


सरकार के एक आदेश में यह जानकारी सामने आई है. नये आदेश के मुताबिक, वातनुकूलित प्रथम श्रेणी में मिलने वाली चाय की कीमत छह रुपये बढ़ा कर 35 रुपये और नाश्ते की कीमत सात रुपये बढ़ा कर 140 रुपये कर दी जाएगी.


शताब्दी ट्रेनों में अब एक लीटर की जगह आधा लीटर वाली पानी की बोतल ही मिलेगी


कोहरे को लेकर रेलवे ने की खास तैयारी, ट्रेनें देरी से चलने पर यात्रियों को आएगा SMS अलर्ट


इसके अलावा दोपहर व रात्रि भोजन की कीमत 15 रुपये बढ़ा कर 245 रुपये की जाएगी.


वहीं वातानुकूलित द्वितीय और तृतीय श्रेणी में चाय की कीमत पांच रुपये बढ़ा कर 20 रुपये, नाश्ते की कीमत आठ रुपये बढ़ा कर 105 रुपये और दोपहर व रात्रि भोजन 10 रुपये बढ़ा कर 185 रुपये किया जाएगा.


आदेश के मुताबिक क्षेत्रीय जायके वाला नाश्ता परोसने की भी शुरुआत करने का फैसला किया गया है.


ट्रेन की टिकट सस्ते में बुक करना चाहते हैं तो ये है तरीका, खुद IRCTC ने बताई काम की बात


काम की बात: 20 हज़ार रुपये लगाएं और IRCTC के जरिए बनें रेलवे टिकट एजेंट, ऐसे होती है कमाई