रांची: झारखंड में टाना भगतों के आंदोलन की वजह से दिल्ली-रांची रूट पर रेल आवागमन ठप हो गया है. गुरुवार को दिल्ली से चलकर रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को 9 घंटों के इंतजार के बाद उसके यात्रियों को बस के जरिए रांची रवाना किया गया. मीडिया में खबर आई थी कि इस दौरान एक महिला यात्री ने बस से जाने के लिए इनकार कर दिया. महिला ट्रेन से ही रांची जाने की जिद पर अड़ी रही, जिसके बाद रेलवे ने उस एक महिला यात्री के लिए अलग से राजधानी एक्सप्रेस चलायी. लेकिन ये खबर फेक निकली.
धनबाद जोन के सीनियर डीसीएम एके पांडे ने इस खबर को गलत बताया है. उन्होंने कहा, ट्रेन को डीटीओ में लाया गया था, लेकिन कोई पॉजिटिव डवलपमेंट नहीं होने के बाद जिला प्रशासन की मदद से सभी यात्रियों को बस से भेज दिया गया. किसी भी यात्री के लिए ट्रेन नहीं चलायी गई है.
पहले क्या खबर आई थी?
खबर आई थी कि राजधानी एक्सप्रेस में कुल 930 यात्री सवार थे जिनको ट्रेन न चल पाने की स्थिति में रेलवे ने बस के जरिए भेजने की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई. लेकिन इसी ट्रेन में सवार रांची की अनन्या ने बस से जाने से इंकार कर दिया. अनन्या मुगलसराय से ट्रेन में सवार हुईं थीं और रांची तक का सफर कर रही थीं. वो बनारस में रहकर LLB कर रही हैं.
अनन्या को रेलवे अधिकारियों और यहां तक कि साथ में सफर कर रहे यात्रियों ने भी समझाया कि बस से चली जाएं क्योंकि किसी एक इंसान के लिए ट्रेन नहीं चल सकती है. लेकिन अनन्या ने मना कर दिया और कहा कि यात्री को गंतव्य तक पहुंचाना रेलवे का फर्ज है इसलिए वो बस से नहीं जाएंगी. रेलवे अधिकारियों ने कार से भेजने की बात भी कही लेकिन अनन्या ने इंकार कर दिया. ये बात दिल्ली में रेलवे के उच्च अधिकारियों को पता चली तो उन्होंने लड़की के लिए ट्रेन चलाने का आदेश दे दिया. इसके बाद अधिकारियों ने दिल्ली-रांची राजधानी को रूट बंद होने की वजह से पहले गया भेजा फिर वहां से गोमो और बोकारो होते हुए रांची रवाना किया गया.
ट्रेन रात करीब 1:45 मिनट पर रांची स्टेशन पहुंची, जिसमें रेलवे कर्मचारियों को छोड़कर अनन्या अकेले सवार थी. सुरक्षा के लिए एक RPF जवान भी साथ में था. रेलवे के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा जब एक यात्री के लिए राजधानी ट्रेन ने 535 किमी लंबी दूरी का सफर तय किया होगा. लेकिन ये खबर फेक निकली है.
ये भी पढ़ें-
चीन के साथ मिलकर पाकिस्तान भारत के खिलाफ रच सकता है साजिश: CDS बिपिन रावत
Sushant केस में NCB का ताबड़तोड़ एक्शन, शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया