SG Surya Arrest: 'तानाशाह के नाम को सही साबित कर रहे हैं सीएम स्टालिन', तमिलनाडु BJP सचिव की गिरफ्तारी पर बोले केंद्रीय मंत्री
SG Surya Arrest: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने तमिलनाडु बीजेपी सचिव एस. जी. सूर्या की गिरफ्तारी पर कहा कि मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के लिए लोगों की स्वतंत्रता कोई मायने नहीं रखती.
Rajeev Chandrasekhar On MK Stalin: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार (17 जून) को तमिलानडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन पूर्व सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन से तुलना कर दी. उन्होंने कहा कि जोसेफ स्टालिन की तरह एम. के. स्टालिन काम कर रहे हैं.
बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ''मुख्यमंत्री स्टालिन यह साबित करने के लिए बेताब हैं कि उनका नाम पूर्व सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन से बहुत मिलता-जुलता है, जिनके लिए लोगों की स्वतंत्रता और उनके अधिकार मायने नहीं रखते थे और वह उन्हें जेल में डालते थे.''
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने दक्षिण गोवा के मडगांव शहर में कहा कि तमिलनाडु से हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता (एस. जी. सूर्या) को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उन्होंने जिस निर्वाचन क्षेत्र से माकपा नेता निर्वाचित हैं वहां एक सफाई कर्मचारी की मौत के बारे में ट्वीट किया था. ’’
राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि कांग्रेस ने संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) शासन के दौरान लोगों को उनके ट्वीट को लेकर जेल में डालने के लिए धारा 66ए का इस्तेमाल किया था. अब, उनके गठबंधन सहयोगियों में शामिल शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और स्टालिन ऐसा कर रहे हैं.
बता दें कि आईटी अधिनियम की धारा 66ए के तहत आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने वाले व्यक्ति को तीन साल तक की कैद और जुर्माना भी हो सकता है. धारा 66ए को 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था.
पुलिस ने क्या कहा?
सूर्या को एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत शुक्रवार देर रात (16 जून) चेन्नई से गिरफ्तार किया था. पीटीआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि कि यह कार्रवाई बीजेपी के प्रदेश सचिव सूर्या के उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी एक पोस्ट को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की ओर से की गई शिकायत के आधार पर की गई.