अयोध्या मामला: मुस्लिम पक्ष के वकील रहे राजीव धवन बोले, 'देश में शांति हिंदू बिगाड़ते हैं मुस्लिम नहीं'
अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे राजीव धवन के बयान पर विवाद हो गया है. राजीव धवन ने कहा है कि देश में शांति हिंदू बिगाड़ते हैं मुस्लिम नहीं.
![अयोध्या मामला: मुस्लिम पक्ष के वकील रहे राजीव धवन बोले, 'देश में शांति हिंदू बिगाड़ते हैं मुस्लिम नहीं' Rajeev Dhavan says Hindus Disturb Peace not Muslims Triggers Controversy अयोध्या मामला: मुस्लिम पक्ष के वकील रहे राजीव धवन बोले, 'देश में शांति हिंदू बिगाड़ते हैं मुस्लिम नहीं'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/28090705/Rajeev-Dhavan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष और सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील रहे राजीव धवन एक बार फिर खबरों में हैं. उन्होंने बयान दिया है कि देश में शांति और सौहार्द हिंदू बिगाड़ते हैं. राजीव धवन ने एएनआई से कहा,''देश में शांति-सौहार्द हिंदू बिगाड़ते हैं मुस्लिम नहीं''.
राजीव धवन के इस बायन के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. हालांकि अपने बयान पर चौतरफा घिरने के बाद उन्होंने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.
Advocate Rajeev Dhavan, who represented Sunni Central Waqf Board in Ayodhya case on his reported statement,'It is Hindus, not Muslims who disturb peace': This is television mischief. When I speak of Hindus, I am not speaking of Hindus generally. pic.twitter.com/FBVaZbjgL5
— ANI (@ANI) November 27, 2019
राजीव धवन ने सफाई देते हुए कहा है कि जब वह हिंदू शब्द का प्रयोग करते हैं तो उनका मतलब संघ परिवार से होता है. धवन ने कहा,''जब बाबरी मस्जिद मामले में हिंदू शब्द का इस्तेमाल होता है तो इसका मतलब संघ परिवार होता है. मैंने कोर्ट में कहा था कि जिन्होंने बाबरी मस्जिद ढहाया वे लोग हिंदू तालिबान हैं. मैं संघ परिवार के उन वर्गों की बात कर रहा हूं जो हिंसा और लिंचिंग जैसी चीजों के लिए समर्पित हैं''.
Rajeev Dhavan: When the word Hindu is used in its context it means 'sangh parivar',in relation to Babri Masjid. In court I told people who destroyed Babri Masjid that they were Hindu Taliban.I'm speaking of those sections of 'sangh parivar' who are dedicated to violence&lynching. https://t.co/WxvhQyCUKV
— ANI (@ANI) November 27, 2019
बता दें कि अयोध्या भूमि विवाद में 40 दिनों तक चले मैराथन सुनवाई में राजीव धवन ने जमकर मुस्लिम पक्षों की ओर से दलील रखी थी. वह तब अधिक सुर्खियों में आए थे जब मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने हिन्दू पक्ष की ओर से पेश किए गए पिक्टोरियल मैप को फाड़ दिया था.
यह भी पढ़ें- आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे उद्धव ठाकरे का ऐसा रहा है सियासी सफर उद्धव ठाकरे ने फोन कर पीएम मोदी को शपथ ग्रहण में आने का दिया न्योता, प्रधानमंत्री ने दी बधाई करोड़ों भारतीयों के बैंक खाते पर 'खतरा', जानें किससे सावधान रहना होगा आपको जानें होम लोन लिया है तो कैसे मिल सकती है टैक्स छूट, दो घरों के मालिकों के लिए क्या हैं नियम![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)