नई दिल्ली: आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में सरकार की कई उपलब्धियों और योजनाओं की तारीफ की. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधू ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार देने के मामले में मोदी सरकार बुरी तरह फेल हुई है. राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनाना आज सबसे बड़ा सवाल बन गया है.
राहुल गांधी के बयान पर पलट वार करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ''राहुल गांधी की राजनीतिक बेरोजगारी की अवस्था हम समझ सकते हैं. कांग्रेस में अभी सभी की स्थिति ऐसी ही हो गई है. इसलिए इस प्रकार का बयान उनके सामान्य बयान हो सकता है. राहुल गांधी अगर जानना .चाहते हैं कि देश में रोजगार कहां और कैसे मिलता है, रोजगार मिलने के लिए किस तरह से स्किल की आवश्यकता है. तो इसके लिए उन्हें हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र पर जाना चाहिए. इससे उनको पूरी जानकारी मिल जाती कि देश में कितने रोजगार हैं और कितने युवाओं को नौकरी मिली है.''
राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ''प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र उनके क्षेत्र में भी होगा. वो वहां जा सकते हैं. अगर वो देश में और सरकार की गतिविधियों से कुछ अवगत हो जाएं तो इस तरह के बयान देना बंद कर देंगे.''