राजीव प्रताप रूडी ने पायलट बन किया दयानिधि मारन का जोरदार स्वागत, हैरान रह गए सांसद
डीएमके के सांसद दयानिधि मारन का इंडिगो फ्लाइट में राजीव प्रताप रूडी ने जोरदार स्वागत किया. अपने सहयोगी के पायलट बन स्वागत करने पर दयानिधि हैरान रह गए और ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
चेन्नई से डीएमके के लोकसभा सांसद दयानिधि मारन का मंगलवार की देर शाम दिल्ली से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में जोरदार स्वागत हुआ, लेकिन स्वागत के समय दयानिधि काफी हैरान नजर आए. दरअसल उनका स्वागत जिस पायलट ने किया वो उन्हें काफी जानी पहचानी आवाज लगी. जानकारी के मुताबिक सांसद नई दिल्ली में संसदीय अनुमान समिति की बैठक के बाद घर लौट रहे थे, तभी पायलट ने दयानिधि के स्वागत में कहा 'तो क्या आप भी इसी फ्लाइट में सफ़र कर रहे हैं?'. दयानिधि ने सिर हिलाकर जवाब दिया और पायलट के परिचित होने पर हैरानी जताई, लेकिन जल्द ही उनकी हैरानी मुस्कान में बदल गई, जब उन्हें पता चला कि ने फ्लाइट उड़ाने वाला पायलट कोई और नहीं बल्कि उनके साथी सांसद राजीव प्रताप रूडी थे.
वहीं सांसद दयानिधि मारन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'मुझे सुखद आश्चर्य हुआ और रूडीजी से कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वो पायलट बन प्लेन उड़ा रहे हैं, जो हमें दिल्ली से चेन्नई ले जा रहे हैं,तब रूडीजी ने कहा कि तुमने मुझे नहीं पहचाना, मैं अक्सर प्लेन उड़ता हूँ! मैं केवल इतना कह सकता था कि मुझे अपने अच्छे दोस्त और सहयोगी द्वारा उड़ाए जाने के लिए सम्मानित किया गया'.
कई व्यवसायों को एक साथ करते हैं रूडी
राजीव प्रताप रूडी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो कई व्यवसायों को आसानी कर लेते हैं. प्लेन उड़ाना उनका चौथा पेशा है. रूडी ने कहा कि 'मैं अर्थशास्त्र पढ़ाता हूं, पटना में वकील के तौर पर केस लड़ता हूं. मैं राजनीति में हूं और मैं एक पायलट भी हूं'. वहीं प्लेन उड़ाने की बात पर उन्होंने बताया कि वो कोई कर्मचारी नहीं हैं और ना वेतन लेते हैं.
जेट उड़ाने वाले दुनिया के एकमात्र सांसद बनना चाहते रूडी
रूडी ने बताया कि वो एक बड़ा जेट उड़ाने वाले दुनिया के एकमात्र सांसद होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 'मैं एयरबस 320 और 321 उड़ाता हूं'. साथ ही कहा कि 59 साल की उम्र में वो वाणिज्यिक एयरबस उड़ने के 4,000 घंटे पूरे कर चुके हैं.