Rajendra Nagar Bypoll Result: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने उपचुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 11 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से जीत अपने नाम दर्ज की है. पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने 11 हजार 555 वोट के अंतर से जीत अपने नाम की.
बता दें, राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए निर्वाचित होने के बाद राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से विधायक रहे राघव चढ्ढा (Raghav Chadda) ने इस्तीफा दे दिया था. इस रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर ली. शुरुआती काउंटिंग में आम आदमी पार्टी को बीजेपी कड़ी टक्कर देते दिखी लेकिन चार राउंड के बाद आम आदमी पार्टी ने बढ़त बना ली जिसके बाद अब विधायक दुर्गेश पाठक ने जीत हासिल कर ली है.
राघव चढ्ढा ने दुर्गेश पाठक की जीत पर ट्वीट कर कहा, 'मैं राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं. आज की उपचुनाव जीत 'केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस' की पुष्टि है. मेरे भाई दुर्गेश पाठक को शुभकामनाएं.'
अरविंद केजरीवाल ने लगाया एड़ी चोटी का दम
बता दें, राघव चढ्ढा के इस सीट पर 23 जून को उपचुनाव हुआ था. माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस सीट पर जीत के लिए एड़ी चोटी का दम लगा दिया था. केजरीवाल खुद प्रचार-प्रचार में लगे हुए थे. अरविंद केजरीवाल ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के लिए करीब 3 दिन तक चुनाव प्रचार किया. इस दौरान वो लोगों से अपील करते हुए दिखे कि वो इस सीट पर आम आदमी पार्टी को चुनाव जिताए जिससे यहां विकास का कार्य हो सके.
यह भी पढ़ें.
Maharashtra: शिवसेना से बगावत करने वालों का राजनीतिक करियर खत्म, ‘सामना’ में एकनाथ शिंदे पर संजय राउत का हमला