Health Ministry On Covid-19: देश में उत्सवों और त्योहारों का मौसम दूर नहीं ऐसे में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. मंत्रालय के केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को एतियहात बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए 5- फोल्ड स्ट्रेटजी पर फोकस करने को कहा है.
क्या है 5- फोल्ड स्ट्रेटजी
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आने वाले त्योहारी मौसम के मद्देनजर 5- फोल्ड स्ट्रेटजी पर फोकस करने की बात कही हैं. उनका कहना है कि इस दौरान हमारे देश में सभी राज्यों में त्योहार और उत्सव मनाए जाते हैं और इसमें भीड़ जुटती है, इसलिए कोविड-19 के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सावधानी जरूरी है. 5- फोल्ड स्ट्रेटजी के तहत कोविड के खिलाफ उचित व्यवहार करना जरूरी है. इस स्ट्रेटजी के तहत राज्यों को परीक्षण, ट्रैकिंग, उपचार, टीकाकरण और इन नियमों की पालना पर डटे रहने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें:
Covid-19: केंद्र ने देश में कोरोना की स्थिति पर जाहिर की चिंता, सभी राज्यों को पत्र लिख कही ये बात