चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार आज रिलीज हो गई है. इस मौके पर हर बार की तरह इस बार भी फैंस ने मूवी रिलीज का जमकर वेलकम किया है. सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस की दीवानगी का कोई जवाब नहीं है. रजनीकांत फिल्म दरबार में एक पुलिस कमिश्नर की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म की कामयाबी के लिए उनके प्रशंसकों ने विशेष प्रार्थनाएं की हैं. उनके कुछ फैंस ने फिल्म ''दरबार'' की कामयाबी के लिए बिना प्लेट के सीधे फर्श पर खाना रखकर खाया. इस प्रथा को स्थानीय भाषा में ''मान सोरू'' कहते हैं. साथ ही कई फैंस ने तो इस फिल्म की कामयाबी के लिए व्रत भी रखे हैं.
चेन्नई में दरबार फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के दौरान काशी थिएटर में जमकर सेलिब्रेशन किए गए. रजनीकांत के पोस्टरों पर दूध से अभिषेक किया गया. वही पटाखों और मिठाइयों के साथ इस फिल्म की रिलीज की खुशियां मनाई गई. तमिलनाडु में स्टार्स को लेकर अलग तरह की ही दीवानगी देखने को मिलती है. जहां फैंस अपने स्टार्स को भगवान की तरह पूजते हैं. जब ''दरबार'' का ट्रेलर रिलीज हुआ था उस समय रिलीज होते ही इसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. फिल्म में रजनीकांत एक कॉप के रोल में हैं. उन्हें पुलिस अफसर के रोल में देख फैंस क्रेजी हो गए और सोशल मीडिया पर ट्रेलर और रजनीकांत के लुक की तारीफ की.
रजनीकांत के फैंस की दीवानगी कुछ इस कदर है कि हर फिल्म रिलीज के दौरान अलग-अलग तरीकों से उनकी फिल्म की कामयाबी के लिए दुआएं मांगी जाती हैं. कोई भगवान के मंदिर जाकर हजारों सीढ़ियां चढ़ता है तो कोई मुफ्त में गरीबों को खाना खिलाता है. कई अंतरराष्ट्रीय फैंस भी ऐसे भी हैं जो उनके फिल्म रिलीज के दौरान हजारों किलोमीटर का सफर तय कर चेन्नई पहुंचते हैं. जिससे रजनीकांत के फिल्म रिलीज के रंग चेन्नई में देखे जा सकें.
फिल्म में नयनतारा उनके अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म को ए आर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है और इस कॉप ड्रामा में सुनील शेट्टी विलेन की भूमिका में दिखेंगे. रजनीकांत की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है. साउथ की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पेड लीव और दरबार के फ्री टिकेट्स भी ऑफर किए हैं. जिससे ये लोग जाकर अपने फेवरेट स्टार की फिल्म को इंजॉय कर सकें. खास बात ये है कि रजनीकांत की फिल्म के रिलीज होने पर हर बार ये कंपनी ऐसा करती है. 70 साल के रजनीकांत के लिए आज भी फैंस में उसी तरह की दीवानगी है. यही कारण है कि जब भी उनकी फिल्म रिलीज होती है तो यह दीवानगी बढ़-चढ़कर देखने को मिलती है.
आज दरबार रिलीज के दौरान भी हर थिएटर में कुछ ऐसा ही रंग देखने को मिल रहा है. जहां थलाइवा के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर्स लगाए गए हैं और भगवान की तरह उन पर दूध से अभिषेक किया गया. रजनीकांत ने इससे पहले 1992 में फिल्म पांडियन में पुलिस अफसर की भूमिका अदा की थी. लंबे अरसे बाद फिर एक बार रजनीकांत फैंस के सामने उसी अवतार में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें-
JNU हिंसा: कैंपस के छात्र और शिक्षक संघ का मार्च आज, फीस बढ़ोतरी वापस लेने और VC को हटाने की मांग