नई दिल्ली: 'सुपरस्टार' टाइटल से प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म दरबार के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मुंबई में थे. इस मौके पर एक अखबार के पत्रकार ने उनसे जामिया मिल्लिया इस्लामिया में जारी विरोध प्रदर्शनों पर सवाल पूछ लिया. रजनीकांत ने कहा कि इस बारे में बात करने के लिए ये ठीक प्लेटफॉर्म नहीं है. मीडिया ने उनसे CAA को लेकर भी सवाल किए लेकिन रजनीकांत ने जवाब देने से इंकार कर दिया.


गौरतलब है कि पूरा देश इन दिनों नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में बातें कर रहा है. देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुआ है. पूर्वोत्तर भारत के अलावा दिल्ली के जामिया और यूपी के एएमयू में भी भारी प्रदर्शन हुआ है. यूपी की राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में भी छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. ऐसे में पत्रकारों ने सबसे बड़े सुपरस्टार कहे जाने वाले रजनीकांत से सवाल किए थे.


आपको बता दें कि इस मुद्दे पर देश के अधिकतर अभिनेता-अभिनेत्रियों ने कुछ नहीं कहा है जबकि कुछ लोगों ने शांतिपूर्वक अपनी बात रखी है. आयुष्मान खुराना ने भी ट्वीट करके अपनी बात कही.





आयुष्मान के अलावा रिचा चड्डा, सयानी गुप्ता, तापसी पन्नू, राजकुमार राव, अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, दिया मिर्जा और रितेश देशमुख भी अपनी बात रख चुके हैं. मलयालम सिनेमा के काफी सितारों ने भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है.


पिछले दिनों रजनीकांत ने राजनीतिक पारी भी शुरु की थी ऐसे में इस मुद्दे पर उनका चुप रहना उनके प्रशंसकों को भी अखर सकता है. रजनीकांत ने ये भी कहा था कि उनके दोस्त अमिताभ बच्चन ने उन्हें राजनीति में नहीं आने की सलाह दी थी.


हाल ही में मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन ने कहा कि उनकी और रजनीकांत की दोस्ती पिछले 44 सालों से बरकरार है. अगर जरूरत पड़ी तो हम तमिनलाडु के लोगों के विकास के लिए एक साथ आ सकते हैं.