Rajinikanth Discharged from Hospital: सुपरस्टार रजनीकांत को चेन्नई के कावेरी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. चक्कर आने के कारण वे गुरुवार शाम से अस्पाल में एडमिट कराए गए थे. अस्पातल में उनका पूरी तरह से चेकअप किया गया गया. उसके बाद उन्हें कार्टोइड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन (Cartoid Artery revascularisation) से गुजरने की सलाह दी गई थी. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन रविवार को अभिनेता रजनीकांत का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने रजनीकांत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.
सुपरस्टार रजनीकांत का उपचार कर रहे कावेरी अस्पताल ने बताया कि अभिनेता के मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति बहाल करने के लिए शुक्रवार को सर्जरी की गई है और उनकी स्थिति अब बेहतर हो रही है. अस्पताल ने कहा कि अभिनेता को 28 अक्टूबर को चक्कर आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कावेरी अस्पताल की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था, "डॉक्टरों के एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा रजनीकांत के स्वास्थ्य का पूरी तरह से मूल्यांकन किया गया और उन्हें कार्टॉइड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन (सीएआर) सर्जरी कराने की सलाह दी गई. अस्पताल के सह-संस्थापक और कार्यकारी निदेशक डॉ अरविंदन सेल्वराज द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया, "प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई और वह ठीक हो रहे हैं. कुछ दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है."
बता दें कि सत्तर वर्षीय अभिनेता प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कुछ दिन पहले दिल्ली आए थे और इस सम्मान से नवाजे जाने के बाद 27 अक्टूबर को उन्होंने राष्ट्रपित राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.