चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत ने दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिंसा से कड़ाई से निपटना चाहिए था. अभिनेता ने यह भी कहा कि विरोध प्रदर्शन को हिंसक नहीं होना चाहिए और उन्होंने अपने उस पुराने बयान को भी याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सीएए मुस्लिमों को प्रभावित करता है तो वह मुस्लिमों के साथ खड़े हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह केंद्र सरकार की खुफिया विफलता है. मैं केंद्र सरकार की कड़ी निंदा करता हूं. विरोध शांतिपूर्ण तरीके से हो सकता है लेकिन हिंसक तरीके से नहीं. यदि हिंसा भड़कती है, तो कठोरता से निपटा जाना चाहिए.’’ अभिनेता ने उनके संबंध बीजेपी से जोड़े जाने पर भी आपत्ति जताई.
बता दें कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के चांदबाग, भजनपुरा, गोकलपुरी, मौजपुर, कर्दमपुरी और जाफराबाद में रविवार, सोमवार और मंगलवार को भीषण हिंसा हुई. इस हिंसा में 25 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक जख्मी हो गए. सैकड़ों गाड़ियों, दुकानों और घरों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया.