चेन्नई: तमिल फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत ने कहा है कि उनकी राजनीतिक पार्टी की मजबूत नींव के लिए प्रयास जारी है और इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा है कि चुप रहें और सही समय पर शोर मचायें.


रजनीकांत ने किसी का नाम नहीं लिया कि वह किसके बारे में कह रहे हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनकी टिप्पणी कमल हासन को लेकर है जिन्होंने दो दिन पहले मदुरै में अपनी राजनीतिक पार्टी बनायी है.


अपने प्रसंशकों और समर्थकों को संबोधित करते हुए रजनीकांत ने कहा कि अगर किसी राजनीतिक दल को वोट बैंक की गारंटी होती है तो वह उसकी मजबूत नींव की वजह से होती है. उन्होंने कहा, "हमें एक मजबूत नींव की जरूरत है."


उधर दक्षिण भारतीय फिल्मों में धमाल मचाने के बाद तमिलनाडु की राजनीति में शामिल होने की परंपरा को अब कमल हासन भी आगे बढा रहे हैं. अभिनेता ने हाल ही अपनी पार्टी ‘‘मक्कल नीधि मय्यम’’ के गठन की घोषणा कर औपचारिक रूप से राजनीति में उतरने का एलान कर दिया. हालांकि इससे लोगों को कोई अचरज नहीं हुआ क्योंकि तमिलनाडु में फिल्मों में काम करने के बाद राजनीति में उतरने की यह कोई नई बात नहीं हैं, साथ ही इस बात के संकेत वे पहले भी दे चुके थे.


अभिनेता एमजी रामचंद्रन ने की थी शुरुआत

चेन्नई फिल्म उद्योग ने राज्य को मुख्यमंत्री भी दिए हैं. इसका शुभारंभ हुआ अपने समय के मशहूर अभिनेता एमजी रामचंद्रन से जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर तीन दशक तक बादशाहत कायम रखने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल की. उन्हीं के पद चिह्नों पर चलीं मशहूर अभिनेत्री जे जयललिता. 1991 से 2006 तक तमिलनाडु की राजनीति पर उनका दबदबा रहा.