चेन्नई:  दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत के समर्थकों ने राजनीति में उनके आने की मांग रखते हुए यहां रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन किया. धरना दे रहे उनके प्रशंसकों ने वा थलाइवा वा (आओ लीडर आओ) और इप्पो इल्लिइना, एप्पोवम इल्लई (अगर अभी नहीं तो कभी नहीं) जैसे बैनरों को थामे हुए राज्य की राजनीति में डटे रहने का उनसे आग्रह किया, जिसके बारे में अभिनेता ने पहले बता रखा था.


रजनीकांत के फैन क्लब रजनी मक्कल मंद्रम द्वारा ऐसा न करने के लिए कहे जाने के बाद भी समर्थकों ने यहां प्रदर्शन किया.


29 दिसंबर, 2020 को रजनीकांत ने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए तमिलनाडु की राजनीति में न आने के अपने फैसले का ऐलान किया, क्योंकि इससे उनकी सेहत को नुकसान पहुंचने की आशंका है.


इससे पहले अभिनेता ने कहा था कि वह एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, हालांकि बाद में अपनी सेहत के चलते उन्हें मजबूरन अपना यह फैसला बदलना पड़ा.


यह भी पढ़ें:


BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- चिकन बिरयानी खिलाकर बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश है किसान आंदोलन