दिल्ली: 1984 दंगों के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने राजीव चौक साइनबोर्ड पर कालिख पोती
यह घटना पंजाब के लुधियाना में अकाली दल के नेताओं की तरफ से दिवंगत प्रधानमंत्री की एक प्रतिमा में तोड़फोड़ किए जाने के एक दिन बाद हुई.
![दिल्ली: 1984 दंगों के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने राजीव चौक साइनबोर्ड पर कालिख पोती Rajiv Chowk board defaced after statue in New Delhi दिल्ली: 1984 दंगों के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने राजीव चौक साइनबोर्ड पर कालिख पोती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/26192852/rajiv-gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: साल 1984 के सिख विरोधी दंगे के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने राजीव चौक का नाम क्रांतिकारी नेता शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की मांग की और राजीव चौक के साइनबोर्ड को विरूपित कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ नारे लगाए, साइनबोर्ड पर जूतों की माला लटकाई और उस पर काला पेंट छिड़क दिया.
यह घटना पंजाब के लुधियाना में अकाली दल के नेताओं की तरफ से दिवंगत प्रधानमंत्री की एक प्रतिमा में तोड़फोड़ किए जाने के एक दिन बाद हुई. राजीव गांधी को 1984 के दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए 1984 दंगों के पीड़ितों ने इलाके का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह चौक किए जाने की मांग की.
लुधियाना: 84 दंगों के विरोध में यूथ अकाली दल ने राजीव गांधी की मूर्ति पर पोती कालिख, बताया- कातिल
बता दें कि कल पंजाब में लुधिआना के सलेम टाबरी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति पर यूथ अकाली दल के नेताओं ने कालिख पोत दी थी. अकाली दल के नेता 1984 के दंगों का विरोध जता रहे थे. बताया जा रहा है कि कालिख पोतने वाले वरिष्ठ नेता गुरदीप सिंह गोशा और मीत पाल सिंह दुगरी थे. जिनमें से एक को पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. विरोध जताने वाले अकाली दल के इन दोनों नेताओं ने राजीव गांधी के हाथ को भी लाल कर दिया और कहा कि ये 1984 दंगों में मारे गए लोगों के कातिल हैं.
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी का तंज- PM मोदी कैमरों के सामने पोज देने की बजाय प्लीज खदान में फंसे मजदूरों को बचाइए
PM मोदी समर्थक जफर सरेशवाला ने कहा- BJP की जमीन खिसक रही है, मुसलमानों की उपेक्षा कर रही है पार्टी
अवैध शिकार: इंटरनेशनल गोल्फर और शूटर ज्योति रंधावा गिरफ्तार, रायफल बरामद
वीडियो देखें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)