(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कल रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर बंद रहेगा Exit, एंट्री पर रोक नहीं
डीएमआरसी ने 31 दिसंबर की रात के लिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खास इंतजाम किया है. 31 दिसंबर की रात में यहां के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एग्जिट गेट रात के 9 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे.
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट रात नौ बजे बंद कर दिए जाएंगे. डीएमआरसी ने कहा, “नए साल की पूर्व संध्या पर (31 दिसंबर 2019) भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रात नौ बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.”
हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में यात्रियों के प्रवेश करने की अनुमति होगी. डीएमआरसी ने कहा, “अंतिम ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों के प्रवेश की अनुमति होगी.” डीएमआरसी ने ट्वीट किया, “कृपया अपनी यात्रा की योजना इसके अनुसार बनाएं.” राजीव चौक, दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्त स्टेशनों में एक है.
New Year Eve Update To ease overcrowding on New Year's Eve (31 December 2019), exit from Rajiv Chowk metro station will not be allowed after 9 PM onwards. Entry of passengers will be allowed till the departure of last train. Please plan your journey accordingly.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 30, 2019
यह दिल्ली मेट्रो का एक बड़ा इंटरचेंज प्वाइंट है. यहां से पीली लाइन और रेड लाइन और ब्लू लाइन की तरफ यात्री आ-जा सकते हैं. बता दें कि 31 दिसंबर की रात सेंट्रल दिल्ली में काफी भीड़ होती है. यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बलों की भी भारी संख्या में तैनाती की जाती है.
रैस ड्राइविंग करने वालों पर भी पुलिस की नजरें रहती हैं. हालांकि, सेंट्रल दिल्ली में 31 दिसंबर की रात कई भारी जाम की वजह से कई सारे रास्ते को भी आमतौर पर बंद कर दिया जाता है. लोगों को जाम से बचने के लिए अधिक से अधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल करने की अपील की जाती है.