Congress on AG Perarivalan Released: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन (AG Perarivalan) को रिहा करने के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस ने इसके लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. करोड़ों भारतीयों की आत्मा आहत हुई है क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के एक हत्यारे को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा कर दिया.


मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार सीधे तौर पर मोदी सरकार है. घटनाक्रम बताते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 9 सितंबर 2018 को तब की तमिलनाडु की एआईएडीएमके-बीजेपी सरकार ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को सिफारिश भेजी थी कि राजीव गांधी के सातों हत्यारों को रिहा कर दिया जाए. राज्यपाल ने बिना निर्णय लिए मामला राष्ट्रपति को भेज दिया. राष्ट्रपति ने भी कोई निर्णय नहीं लिया. निर्णय लेने में इस देरी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने एक हत्यारे को रिहा कर दिया. स्वाभाविक रूप से बाकी हत्यारे भी रिहा हो जाएंगे.


कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने पूछा कि मोदी जी क्या यही आपका राष्ट्रवाद है कि कोई निर्णय ही ना लो और उस आधार पर अदालत राजीव गांधी के हत्यारे को रिहा कर दे. अगर आजीवन कारावास के कैदी को छोड़ना है तो हजारों अन्य तमिल कैदी और देश की जेलों में जितने आजीवन कारावास के कैदी हैं सभी को रिहा कर दीजिए. उन्होंने आगे कहा कि ना केवल कांग्रेस के हर कार्यकर्ता में अथाह दुख और रोष है बल्कि देश में हर व्यक्ति की आत्मा छलनी हो गई होगी जो भारत और भारतीयता में विश्वास रखता है और भारत की संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने वाली हर ताकत को मुंहतोड़ जवाब देने की इच्छा रखता है क्योंकि राजीव गांधी ने देश के लिए कुर्बानी दी थी. अगर उनके हत्यारों को आज की सरकार अपनी सस्ती राजनीति के लिए रिहा करवाने के लिए हालात पैदा कर देगी तो यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.


ये भी पढ़ें:


Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी के बाद अब देश की विवादित मस्जिदों की पैरवी खुद करेगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, बनाई लीगल कमेटी


'कानून का पालन कराना मोदी सरकार की जिम्मेदारी'


हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा स्वागत करने पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर सुरजेवाला ने सीधा जवाब देने की बजाय कहा कि किसकी क्या राय है उस बहस में नहीं जाऊंगा. वहीं राजीव गांधी के हत्यारों को माफ करने से जुड़े गांधी परिवार के एक पुराने बयान पर सुरजेवाला ने कहा कि ये सही है कि गांधी परिवार ने निजी रूप से कहा कि उनके मन किसी के लिए कोई दुर्भावना नहीं है और हम उस बात का सम्मान करते हैं लेकिन इससे देश का कानून नहीं बदल जाता और आज कानून का पालन करवाना मोदी सरकार की जिम्मेदारी है. ये हमारे नेता और देश के एक पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या का मामला है. अगर इस तरह हत्यारों को छोड़ा जाएगा सिर्फ इसलिए कि कोई दूसरी पार्टी सत्ता में है तो यह ठीक नहीं है.


ये भी पढ़ें:


UP News: प्रयागराज में गंगा नदी के किनारे कोरोनाकाल जैसे हाल, रेत में बड़ी तादाद में दफनाए जा रहे हैं शव