कांग्रेस बोली- खेल रत्न अवॉर्ड मेजर ध्यानचंद के नाम पर करने का स्वागत, बदलें नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम
Rajiv Gandhi Khel Ratna Award Renamed: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार करने की घोषणा की है.
![कांग्रेस बोली- खेल रत्न अवॉर्ड मेजर ध्यानचंद के नाम पर करने का स्वागत, बदलें नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम Rajiv Gandhi Khel Ratna Award renamed after Dhyan Chand, Congress says change Narendra Modi stadium names too कांग्रेस बोली- खेल रत्न अवॉर्ड मेजर ध्यानचंद के नाम पर करने का स्वागत, बदलें नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/e765c254ad15c431628bd82a267e5cb1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajiv Gandhi Khel Ratna Award Renamed: कांग्रेस ने ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ का नाम ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम और अरुण जेटली स्टेडियम का नाम बदल कर खिलाड़ियों के नाम पर रखा जाना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शुरूआत हो ही गई है तो अच्छी शुरुआत कीजिए.
सुरजेवाला ने कहा, ''हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के प्रति सम्मान प्रकट करने का कांग्रेस स्वागत करती है. मेजर ध्यानचंद का नाम अगर बीजेपी और पीएम मोदी अपने छोटे राजनीतिक उदेश्यों के लिए नहीं घसीटते तो अच्छा था. मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल रत्न पुरस्कार का नाम रखे जाने का हम स्वागत करते हैं.''
उन्होंने कहा, ''राजीव गांधी इस देश के नायक थे और रहेंगे. राजीव गांधी किसी पुरस्कार से नहीं, बल्कि अपनी शहादत, विचार और आधुनिक भारत के निर्माण के लिए जाने जाते हैं. आज जब ओलंपिक वर्ष में पीएम मोदी ने खेल का बजट 230 करोड़ रुपये काट दिया है. पीएम मोदी ध्यान भटका रहे हैं.''
सुरजेवाला ने कहा कि उम्मीद है कि देश के खिलाड़ियों के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा जाएगा. सबसे पहले नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली स्टेडियम का नाम बदल दीजिए. अब पीटी उषा, सरदार मिल्खा सिंह, मैरी कॉम, सचिन तेंदुलकर, गावस्कर और कपिल देव के नाम से रखिए.''
उन्होंने कहा कि अब स्पोर्ट्स से जुड़े संस्थानों के नाम अभिनव बिंद्रा, विश्वनाथन आनंद, पुलेला गोपीचंद, लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा के नाम से रखिए. शुरूआत हो ही गई है तो अच्छी शुरुआत कीजिए. सबसे पहले नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली स्टेडियम का नाम बदलकर मिल्खा सिंह स्टेडियम रख दीजिए. पूरा देश इस फैसले का स्वागत करेगा.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार होगा.
उन्होंने कहा, ''देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए. लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)