प्रधानमंत्री पर हमले के लिए नक्सलियों को पैसा दे रही है कांग्रेस: बीजेपी
नक्सलियों के पास से मिले इसी दस्तावेज के आधार पर बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस नक्सलियों को पैसा दे रही है ताकि पीएम मोदी पर हमला करवाके देश में अराजकता फैलाई जा सके. वहीं कांग्रेस ने पटलवार करते हुए कहा कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र सरकार के बयान में विरोधाभास है.
नई दिल्ली: पुणे के भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार नक्सली नेताओं से मिले दस्तावेजों से पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र पुलिस के हाथ लगे ईमेल और हार्ड डिस्क से पीएम मोदी की रोड शो में हत्या की साजिश का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस के खुलासे के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस सामने आए. और बयान दिया कि नक्सलियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह ही पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की बड़ी साजिश रची थी.
महाराष्ट्र पुलिस के इस खुलासे के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. नक्सलियों के पास से मिले इसी दस्तावेज के आधार पर बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस नक्सलियों को पैसा दे रही है ताकि पीएम मोदी पर हमला करवाके देश में अराजकता फैलाई जा सके. वहीं कांग्रेस ने पटलवार करते हुए कहा कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र सरकार के बयान में विरोधाभास है.
कांग्रेस ने उठाए सवाल- क्या फडणवीस दलित कार्यकर्ताओं पर अन्याय कर रहे हैं? कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''भारत सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामदास अठावले साहब ने दो बातें कहीं. पहली बात उन्होंने कही कि भीमाकोरे गांव में दलित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना उनके साथ घोर अन्याय है. दूसरी बात उन्होंने कही कि यलगार परिषद का हिंसा से कोई लेना देना नहीं है. वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार उन दलित कार्यकर्ताओं को माओवादी बता रही है. इनमें से सत्य क्या है? अगर वो माओवादी हैं तो क्या मोदी जी रामदास अठावले के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो उनकी सरकार में मंत्री हैं. और अगर रामदास अठावले सही हैं तो क्या महाराष्ट्र सरकार और देवेंद्र फडणवीस स्पष्टीकरण देंगे कि क्या वो दलित कार्यकर्ताओं पर अन्याय कर रहे हैं. ''
सुरक्षा को लेकर षडयंत्र की जांच हो- सुरजेवाला सुरजेवाला ने कहा, ''आरएसएस से जुड़े एक व्यक्ति हैं संभाजी भिड़े जिन्हें आजतक महाराष्ट्र सरकार ने गिरफ्तार नहीं किया. जिनके पांव छूकर 2014 में सांगली में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. रामदास अठावले नेसंभाजी भिड़े की गिरफ्तारी की मांग करते हैं, इस षडयंत्र की जांच क्यों नहीं हो रही. एक दूसरे आरएसएस से जुड़े व्यक्ति मिलिंद एकबोटे जिन पर 12 अन्य मुकदमें हैं उनपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही. माओवादी कौन है और षडयंत्रकारी कौन है इसकी निष्पक्ष जांच की जरूरत है.'' सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सभी सुरक्षा को लेकर जांच करनी चाहिए. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कौन षडयंत्र कर रहा है इसकी जांच होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री पर हमले के लिए नक्सलियों को पैसा दे रही कांग्रेस- बीजेपी बीजेपी आरोप लगा रही है कि दलितों के नाम पर भीम-कोरेगांव में जो हिंसा हुई वो कांग्रेस के कहने पर की गई. बीजेपी ने आरोप ये भी लगाया है कि कांग्रेस ऐसे नक्सलियों को पैसा दे रही है ताकि मोदी पर हमला कराके देश में अराजकता फैलाई जा सके. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, ''आप दलितों को टूल की तरह इस्तेमाल करें और देश को बर्बादी तरफ ले जाएं और इसके लिए किसी तरह की कानूनी या आर्थिक मदद चाहिए तो हम (कांग्रेस) देने को तैयार हैं. कैसे देंगे, चुपके चुपके रात के अंधेरे में एक बिचौलिये को देंगे उस बिचौलिए का नाम भी लिखा हुआ है.''संबित पात्रा ने कहा, "गुजरात के चुनाव में देखा था कि जिग्नेश मेवाणी किस तरह एसडीपीआई, पीएफआई से कैसे पैसे ले रहे थे. कांगरेस उस समय उन्हें सपोर्ट कर रही थी और बिचौलिये की तरह देख रही है. कांग्रेस पार्टी किस तरह का नेक्सस बना रही है इसका जवाब राहुल गांधी को देना चाहिए. ये बेहद शर्मनाक है. कांग्रेस पार्टी पूरे देश में अराजता फैलाने के लिए पैसे देने को तैयार है. ये चिट्ठी सिर्फ चिट्ठी नहीं है बल्कि षडयंत्र का पुलिंदा है.''
षडयंत्र के खिलाफ हो उच्च स्तरीय जांच- रामदेव इस मामले पर योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि इस तरह के षडयंत्र को जानकर मैं दुखी हूं, उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की. स्वामी रामदेव ने ट्विटर पर लिखा, ''प्रधानमंत्री राष्ट्र की धरोहर हैं. सदियों के बाद राजनीति में ऐसे व्यक्ति का आविर्भाव होता है. राजीव गांधी की तरह उनकी हत्या के षड्यंत्र को जानकर मैं व्यथित हूं. सरकार को इसकी उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए, सभी को दलगत राजनीति से उपर उठकर इसकी तह तक पहुंचने के लिए साथ देना चाहिए.''
मैं एनएसए को पत्र लिंखूंगा: सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ''मैं सोमवार को इस बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को इस बारे में पत्र लिखूंगा. चूंकि इसमें कांग्रेस का भी नाम आया है, इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रधान मंत्री मोदी हमारे स्टार प्रचारक रहे हैं और हमारे प्रदर्शन को प्रभावित किया है.''
नक्सली के पास से मिली चिट्ठी में क्या लिखा है? पुलिस को नक्सली के पास मिली चिट्ठी में लिखा है, ''प्रिय कॉमरेड प्रकाश लाल सलाम, मोदी के नेतृत्व में हिंदू फासिस्ट का फैलाव काफी तेजी से हो रहा है और इसको दबाने के लिए मोदी को रोकना जरूरी है. बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में हार के बावजूद मोदी 15 राज्यों में बीजेपी को स्थापित करने में सफल हुए हैं. यदि ऐसा ही रहा तो सभी मोर्चों पर पार्टी के लिए दिक्कत खड़ी हो जाएंगी. कॉमरेड किसन और कुछ अन्य सीनियर कैडर ने मोदी राज को खत्म करने के लिए कुछ मजबूत कदम सुझाए हैं. हम सभी राजीव गांधी जैसे हत्याकांड पर विचार कर रहे हैं. यह आत्मघाती जैसा मालूम होता है. और इसकी भी अधिक संभावनाएं हैं कि हम असफल हो जाएं, लेकिन हमें लगता है कि पार्टी हमारे प्रस्ताव पर विचार करे. उन्हें रोड शो में टारगेट करना एक असरदार रणनीति हो सकती है. हमें लगता है कि पार्टी का अस्तित्व किसी भी त्याग से ऊपर है. बाकी अगले पत्र में.''
'प्रिय कॉमरेड प्रकाश लाल सलाम, पीएम मोदी के रोड शो को टारगेट करना एक अच्छी रणनीति'
पीएम मोदी की जान को लेकर रामदेव ने जताई चिंता, कहा- षडयंत्र के खिलाफ हो उच्च स्तरीय जांच
PM मोदी को राजीव गांधी की तरह थी मारने की प्लानिंग, नक्सलियों की चिट्ठी से खुलासा