01 सितंबर को चुनाव आयुक्त का पदभार संभालेंगे राजीव कुमार, अशोक लवासा की लेंगे जगह
रिटायर्ड हो चुके नौकरशाह राजीव कुमार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. राजीव अब अशोक लवासा की जगह लेंगे.
नई दिल्ली: पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को अगला चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह 01 सितंबर से अपना पदभार संभालेंगे. 1984 बैच के झारखंड काडर के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार अब अशोक लवासा की जगह लेंगे. बता दें कि लवासा ने हाल ही में चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया था. हालांकि, लवासा 31 अगस्त तक अपने पद पर बने रहेंगे. लवासा जल्द ही एशियाई विकास बैंक (ADB) के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे.
राष्ट्रपति ने राजीव कुमार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया
कानून और न्याय मंत्रालय की एक अधिसूचना के मुताबिक, ''संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसार राष्ट्रपति ने राजीव कुमार (सेवानिवृत्त आईएएस) को चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है. उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी.''
Rajiv Kumar who has been appointed as the Election Commissioner will take charge of office on September 1. https://t.co/IbYOWuRBLe
— ANI (@ANI) August 21, 2020
पिछले साल राजीव कुमार को बनाया गया था वित्त सचिव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजीव कुमार को पिछले साल जुलाई में वित्त सचिव बनाया गया था. हालांकि, इसी साल फरवरी में वह वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हो गए थे. राजीव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन धन योजना और मुद्रा ऋण योजना जैसी प्रमुख योजनाओं में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ें-