Delhi New Minister: राजकुमार आनंद दिल्ली की आप (AAP) सरकार में नए मंत्री होंगे. राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) की जगह लेंगे. राजकुमार आनंद दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को बुधवार (19 अक्टूबर) को राजकुमार आनंद के नाम की चिट्ठी भेजी है. 


राजकुमार आनंद 2012 में आम आदमी पार्टी के गठन के बाद से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं. इससे पहले वह भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जुड़े थे. उन्होंने राजनीति विज्ञान में एमए किया है. गौरतलब है कि राजेंद्र पाल गौतम जो अरविंद केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण विभाग के प्रभारी थे, उन्होंने 9 अक्टूबर को धार्मिक रूपांतरण कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति को लेकर हुए विवाद के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 


कार्यक्रम को लेकर हुआ था हंगामा


इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने कथित रूप से हिंदू देवताओं के खिलाफ शपथ ली थी. गौतम ने कहा था कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से आम आदमी पार्टी को परेशानी हो. इस मामले को लेकर बीजेपी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस कार्यक्रम में हिंदू विरोधी बयान दिए गए और हजारों लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया था. 


राष्ट्रपति ने स्वीकार किया राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को गौतम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय की गजट अधिसूचना में मंगलवार को कहा गया कि, "राष्ट्रपति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर दिल्ली (Delhi) के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है." 


ये भी पढ़ें- 


Rajendra Pal Gautam: राजेंद्र पाल गौतम ने पदयात्रा निकाल दिखाई ताकत, कहा- 'यह शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि लोगों के मन की पीड़ा है'