Prayagraj Kumbh Mela 2025: 32 जिले, 2000 KM की दूरी... प्रयागराज कुंभ के लिए बुलेट रानी ने शुरू की अनूठी यात्रा
Raj laxmi Manda: 'बुलेट रानी' राजलक्ष्मी मांडा प्रयागराज कुंभ 2025 के प्रचार के लिए 2000 किलोमीटर की बुलेट यात्रा पर निकली हैं ताकि सनातन धर्म और कुंभ स्नान के महत्व को फैलाया जा सके.
Bullet Rani Journey: द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र की महंत और 'बुलेट रानी' के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मांडा ने प्रयागराज कुंभ 2025 के प्रचार-प्रसार के लिए 2000 किलोमीटर की अनूठी बुलेट यात्रा शुरू की है. ये यात्रा सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कुंभ में स्नान के महत्व को समझाने के उद्देश्य से निकाली गई है. यात्रा 14 जनवरी को शुरू होकर 20 जनवरी को प्रयागराज में खत्म होगी. यात्रा के दौरान वह 32 जिलों से गुजरेंगी और लोगों को कुंभ में आकर स्नान करने के लिए प्रेरित करेंगी.
राजलक्ष्मी मांडा की यात्रा की शुरुआत भदोही के सुंदरवन से हुई जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस यात्रा के मार्ग में वाराणसी, गाजीपुर, अयोध्या, लखनऊ, मथुरा, कानपुर और चित्रकूट जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं. इस यात्रा में उनके साथ 35 लोगों की एक टीम भी हिस्सा ले रही है. हर जिले में स्थानीय लोग उनका स्वागत कर रहे हैं जिससे ये यात्रा और भी खास बन रही है.
क्या है इस यात्रा का उद्देश्य?
महंत राजलक्ष्मी मांडा ने बताया कि महाकुंभ में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और ये हमारे सनातन धर्म और संस्कृति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुंभ एक ऐसा अवसर है जो जीवन को पवित्र और धार्मिक बनाता है. इस दौरान लोग पुण्य अर्जित करने के लिए प्रयागराज आकर स्नान करते हैं और ये यात्रा इसी उद्देश्य को फैलाने का काम कर रही है.
बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से भव्य महाकुंभ का आगाज हो रहा है. यूपी सरकार ने इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली है और तैयारियां अंतिम दौर में हैं. इस बीच देशभर से साधु-संतों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. यहां पर लोगों के ठहरने व स्नान करने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. यूपी टूरिज्म ने प्रयागराज को टेंट सिटी में तब्दील कर दिया है जहां बहुत ही कम दामों में ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.