Rajnath Singh Speech: राजनाथ सिंह का राहुल गांधी पर तंज, 'मुझे लगा था कि वो भारत जोड़ने कराची या लाहौर जा सकते हैं'
Rajnath Singh On Rahul Gandhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (2 मार्च) को कर्नाटक से कांग्रेस और राहुल गांधी पर वार किया. उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर भी राहुल पर तंज कसा.
Rajnath Singh Slams Rahul Gandhi in Karnataka: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार (2 मार्च) को कर्नाटक (Karnataka) के नंदनगढ़ से बीजेपी (BJP) की 'विजय संकल्प यात्रा' के दूसरे चरण की शुरुआत की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी तंज कसा. रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें लगा था कि राहुल गांधी भारत जोड़ने के लिए कराची या लाहौर भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का उद्देश्य कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘लॉन्च’ करना था.
रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठाने का आरोप भी लगाया. जनसभा में मौजूद लोगों से राजनाथ सिंह ने अपील की कि वे कर्नाटक में मई में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में पार्टी को दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने के लिए समर्थन दें.
'कराची या लाहौर नहीं गए राहुल गांधी'
रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘क्या आप युवा कांग्रेस नेता के बारे में जानते हैं, उन्हें अभी ‘लॉन्च’ किया जा रहा है और इसके लिए उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की थी. वर्ष 1947 में बंटवारे के दौरान भारत का विभाजन हो गया था, इसलिए मैंने सोचा था कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे राहुल गांधी, कराची या लाहौर जा सकते हैं, लेकिन वह वहां नहीं गए.’’
यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूछा कि जब पूरा भारत एकजुट है तो गांधी ने किसे जोड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को मूर्ख बनाकर राजनीति अधिक समय तक नहीं की जा सकती, जो लोग विश्वास के साथ राजनीति करते हैं और जनता से आंखें मिलाकर बात करते हैं, वही सफल हो सकते हैं और जो लोग बीजेपी में हैं, वही ऐसा कर सकते हैं.’’
कांग्रेस पर ये आरोप भी लगाया
उन्होंने कांग्रेस पर ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ वाला नारा लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘वे (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी की कब्र नहीं खोद रहे हैं, बल्कि इस तरह के नारों से अपनी कब्र खोद रहे हैं. हमारे कांग्रेसी मित्र बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जितना कीचड़ उछालेंगे, हमारा कमल उतना ही खिलेगा.’’
कांग्रेस पर रक्षा बलों के साहस और वीरता पर सवाल उठाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने पूछा, ‘‘इन्हें क्या हो गया? रक्षा मंत्री के रूप में मैं कहना चाहता हूं कि हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है.’’
‘नया कर्नाटक’ बनाने का किया आह्वान
इससे पहले, सिंह दिन में यहां संगोली रायण्णा के स्मारक पर गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उन्होंने यात्रा की शुरुआत की. रक्षा मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे राज्य में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने का संकल्प लें और इस बार दो-तिहाई बहुमत से ‘नया कर्नाटक’ बनाने का संकल्प लें. उन्होंने विश्व स्तर पर भारत के बढ़ते कद और केंद्र में मौजूदा बीजेपी सरकार के तहत एक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरने पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें- PM Modi Speech: 'ये कट्टर लोग कहते हैं कि मर जा मोदी लेकिन देश कह रहा है...', BJP की जीत के बाद बोले पीएम मोदी