रांची: झारखंड में चुनाव प्रचार अपने जोरों पर है. सभी दलों के बड़े नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को प्रदेश के सरायकेला में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि झारखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है और प्रदेश में इस बार हम ही सरकार बनाने जा रहै हैं.
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि "उन्होंने शनिवार को पहले चरण के मतदान के बाद अलग-अलग तबकों के लोगों और राजनीतिक विश्लेषकों से बात की है, और बात करने के बाद हमें संकेत मिला है कि बीजेपी पहले चरण के मतदान वाली 13 सीटों में से नौ से दस सीट जीतने जा रही है, राज्य में हम बहुमत की सरकार बनाएंगे."
जनसभा के दौरान रक्षा मंत्री ने अपने कामों को गिनाते हुए कहा कि बीजेपी को लोगों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि हमने अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक को दंडनीय बनाने जैसे वादों को पूरा किया है, और देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की घोषणा की है. जनता को हमपर भरोसा है और इसी भरोसे के बल पर हम सरकार बनाने जा रहे हैं.
वहीं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने पिछले पांच साल में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देकर झारखंड की तस्वीर और किस्मत बदल दी है.
यह भी पढ़ें-
सौरभ गांगुली ने दिए संकेत, अब एमएसके प्रसाद नहीं करेंगे टीम का चयन, कहा- कार्यकाल खत्म हुआ
तिहरा शतक जड़ने के बाद वॉर्नर ने कहा- रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड