Lok Sabha Elections 2024: वन नेशन-वन इलेक्शन पर क्या है पीएम मोदी का प्लान? राजनाथ सिंह ने किया खुलासा
Lok Sabha Election 2024: राजनाथ सिंह ने एक देश-एक चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि एक देश, एक चुनाव कई समस्याओं को हल करने का बहुत अच्छा साधन होगा.
On One Nation One Election: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (24 अप्रैल) को एक देश-एक चुनाव (वन नेशन-वन इलेक्शन) पर सरकार के प्लान का खुलासा किया. आंध्र प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि देश में संसद और सभी राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होने चाहिए, इससे खर्चों पर रोक लगेगी.
राजनाथ सिंह ने एक देश-एक चुनाव को लेकर बयान ऐसे समय में दिया है, जब देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में चुनाव होना है.
क्या बोले राजनाथ सिंह?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''वन नेशन-वन इलेक्शन के पीछे हमारे प्रधानमंत्री मोदी का विचार है कि देश में बार-बार चुनाव होते हैं और जनता चुनाव में समान रूप से लगी रहती है. इससे बार-बार खर्च होता है. साथ ही जब चुनाव होते हैं तो आचार संहिता लागू होती है और विकास कार्य भी रुक जाता है.''
उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि एक देश, एक चुनाव इस समस्या को हल करने का बहुत अच्छा साधन होगा. इसलिए हमने सोचा है कि इस बार आंध्र प्रदेश में संसद और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं, फिर भविष्य में भी भारत के सभी राज्यों की संसद और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होने चाहिए. हम संसाधनों को बचा पाएंगे और साथ ही समय भी बचा पाएंगे.''
#WATCH | Andhra Pradesh: On One Nation One Election, Defence Minister Rajnath Singh says, "Our Prime Minister Modi's idea behind One Nation, One Election is that elections are held again and again in the country and the public remains equally engaged in the elections. This leads… pic.twitter.com/Y2gfFNH2YG
— ANI (@ANI) April 24, 2024
आंध्र प्रदेश में इस दिन होगा मतदान
उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें आती हैं. यहां सभी 25 सीटों पर मतदान 13 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे. फिलहाल आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की सरकार है. बीजेपी ने यहां टीडीपी और जनसेना के साथ गठबंधन किया है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'जीजा जी आएंगे तो घर के कागज छिपा लेना', स्मृति ईरानी ने साधा रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना