एक्सप्लोरर
Advertisement
तीन तलाक पर राजनाथ सिंह ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ की पहली बैठक, संसद में आने वाला है बिल
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार तीन तलाक पर कानून लाने की तैयारी कर रही है.
नई दिल्ली: तीन तलाक पर कानून बनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में मंत्रियों के समूह की पहली बैठक हुई. इस बैठक में तीन तलाक पर रोक लगाने के कानून के ड्राफ्ट पर चर्चा हुई है. बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार तीन तलाक पर कानून लाने की तैयारी कर रही है.
बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं ने की शिरकत
राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह की इस पहली बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, समाज कल्याण मंत्री थावरचंद गहलोत के अलावा कानून राज्य मंत्री पी.पी चौधरी और एटॉर्नी जनरल के.के वेणुगोपाल भी मौजूद थे.
sc के फैसले के बाद भी सामने आए तीन तलाक के मामले
केंद्र सरकार तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून के अलग-अलग पहलुओं पर विचार कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था. बावजूद इसके तीन तलाक के कई मामले सामने आए हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर तीन तलाक देने का आरोप लगा था.
मोदी सरकार ने की थी तीन तलाक खत्म करने की वकालत
बता दें कि मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक खत्म करने की वकालत की थी. सरकार की दलील थी कि तीन तलाक का ज़िक्र न तो कुरान में है और न ही सऊदी अरब, पाकिस्तान सहित दुनिया के 22 मुस्लिम देशों में इसका प्रचलन है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
चुनाव 2024
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion