राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन से की बातचीत, रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन से बातचीत की है. इस दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी पर भी चर्चा हुई. राजनाथ सिंह के अनुसार भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ समग्र रणनीतिक भागीदारी लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष पीटर डटन से बातचीत की. वार्ता मुख्य रूप से कोरोना वायरस से निपटने में दोनों देशों द्वारा उठाए गए कदमों पर केंद्रित था. बातचीत के बाद सिंह ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ समग्र रणनीतिक भागीदारी लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और दोनों देश मंत्री स्तर की ‘टू प्लस टू’ वार्ता को जल्द आयोजित करने के लिए आशान्वित हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन से कोविड-19 महामारी के खिलाफ दोनों देशों द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर बात हुई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक भागदारी के आधार पर लोगों के बीच गर्मजोशी भरे संबंध हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उल्लेख करना जरूरी होगा कि ऑस्ट्रेलियाई सैन्य बलों ने कोविड-19 से निपटने में भारत का भरपूर सहयोग किया है.’’
पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑर ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के बीच डिजिटल शिखर वार्ता के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया ने समग्र रणनीतिक भागीदारी की थी और साजो सामान की मदद के लिए एक दूसरे के सैन्य बेस तक पहुंच को ले कर समझौता किया था.
जल्द होगी मंत्री स्तरीय ‘टू प्लस टू प्लस’ वार्ता
सिंह ने कहा, ‘‘भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ समग्र रणनीतिक भागीदारी के क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. दोनों देश जल्द से जल्द मंत्री स्तरीय ‘टू प्लस टू प्लस’ वार्ता के लिए आशान्वित हैं.’’ रक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान दोनों मंत्रियों ने क्षेत्रीय स्थिति के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा की. ऑस्ट्रेलिया और भारत क्वाड ग्रुपिंग के चार सदस्यों का हिस्सा हैं.
इसे भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र के अहमदनगर में मई महीने में 9,900 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप? DM ने बताई ये वजह
Monsoon 2021: देश में इस बार कैसा रहेगा मानसून? मौसम विभाग ने जताई है ये उम्मीद