नई दिल्ली: मंगलवार को भारत को फ्रांस ‌से अपना पहला रफाल लड़ाकू विमान मिलने जा रहा है. खास बात ये है कि ये ऐसे दिन मिलने जा रही है जब वायुसेना दिवस के साथ साथ दशहरा का त्यौहार भी है. खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मौके पर फ्रांस के मैरीग्नेक (Merignac) एयरबेस पर मौजूद रहेंगे और शस्त्र पूजा के साथ-साथ रफाल में उड़ान भी भरेंगे.


सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस के दो दिन के दौरे पर पहुंच रहे हैं.‌ मंगलवार को पेरिस में वे फ्रांस के राष्ट्रपति एमन्युएल मैक्रोन से मुलाकात करेंगे और उसके बात ब्रोर्दू के मैरीग्नेक एयरबेस पहुंचेंगे. वहां पर फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पारले की मौजूदगी में रफाल फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी दासो (दसॉल्ट) से पहला भारतीय रफाल विमान अधिग्रहण करेंगे. इस मौके पर एबीपी न्यूज भी मैरीग्नेक एयरबेस पर मौजूद रहेगा.


नोटिस के बाद भी कांग्रेस प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है रायबरेली विधायक अदिति सिंह का नाम


हेंडिंग ओवर सेरेमनी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दशहरा होने के चलते रफाल लड़ाकू विमान के साथ ही शस्त्र पूजा करेंगे. आपको बता दें कि पौराणिक काल से भारत में दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजा का रिवाज है. राजनाथ सिंह भी रफाल फाइटर जेट के साथ उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.


यूपी के मुजफ्फरनगर में हॉरर किलिंग, लव मैरिज से नाराज भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट


शस्त्र पूजा के बाद राजनाथ सिंह रफाल ट्रैनर एयरक्राफ्ट में उड़ान भरेंगे. वे कॉकपिट में रियर पायलट यानि पीछे वाले पायलट की जगह पर बैठकर उड़ान भरेंगे. करीब एक घंटे तक वे रफाल में उड़ान भरेंगे.


इसके बाद राजनाथ सिंह वापस पेरिस लौट आएंगे और फ्रांस की रक्षा मंत्री से सालाना डिफेंस डायलॉग करेंगे.‌‌ इस डायलॉग में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों सहित उच्च प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेगा.


प्रियंका गांधी ने लखनऊ में ढूंढा आशियाना, कांग्रेस नेता बोले- अब यूपी को देंगी अधिक वक्त


नोएडा में नहीं जलाया जाएगा रावण का पुतला, बटन दबाते ही ऐसा हो जाएगा 20 फुट के पुतले का हाल


बुधवार यानि 9 अक्टूबर को राजनाथ सिंह फ्रांस के उद्योगपतियों के साथ सम्मेलन करेंगे और उन्हें मेक इन इंडिया के तहत रक्षा क्षेत्र में हिस्सा लेने के लिए चर्चा करेंगे. सम्मेलन में फ्रांसीसी उद्योगपतियों को अगले साल लखनऊ में होने वाले डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करेंगे.