Rajnath Singh Arunachal Pradesh Visit: तवांग में चीनी सेना से हुई झड़प के बाद अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर गए रक्षा मंत्री ने एलएसी पर दो टूक कह दिया है कि अगर देश पर युद्ध थोपा गया तो हम लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. तवांग की घटना का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से दुश्मन का सामना किया.
अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के बनाए पुल के उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि भारत सदैव युद्ध के खिलाफ रहा है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन कि यह युद्ध का युग नहीं है, का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि हम युद्ध में विश्वास नहीं करते लेकिन अगर हम पर थोपा जाता है तो हम लड़ेंगे.
दुनिया आज कई युद्ध और संघर्षों का गवाह बन रही है
रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास-कार्य मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसका उद्धेश्य निरंतर विकसित हो रहे वैश्विक परिदृश्य के कारण उत्पन्न होने वाली भविष्य की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए मजबूत और आत्मनिर्भर नए भारत का निर्माण करना है.
उन्होंने कहा कि दुनिया आज कई युद्ध और संघर्षों की गवाह बन रही है. सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास कार्यों के जरिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश सभी खतरों से सुरक्षित रहे. इस दौरान समारोह में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, स्थानीय सांसद तापिर गाओ, सेना की पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलीता और 3 कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल आर सी तिवारी भी मौजूद थे.
तवांग में चीनी सेना से हुई झड़प का नाम लिए बगैर राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल ही में हमारी सेना ने उत्तरी सेक्टर (चीन सीमा) पर दुश्मन का प्रभावी ढंग से सामना कर वीरता और तत्परता के साथ स्थिति पर काबू पाया. रक्षा मंत्री ने कहा कि ये सीमा पर जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के जरिए ही संभव हो पाया.
मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सियांग जिले में बॉर्डर रोड ऑर्गनाईजेशन (बीआरओ) द्वारा निर्मित ब्रिज का उद्घाटन किया. सियोम नदी पर बना ये पुल क्लास-70 स्टील का है. करीब 100 मीटर लंबे इस पुल पर टैंक और तोप को भी आसानी से बॉर्डर तक पहुंचाया जा सकता है.
देश के कई राज्यों के पुल का हुआ उद्घाटन
इसके अलावा देश के 7 अलग-अलग राज्यों में बीआरओ द्वारा तैयार किए गए 21 अन्य पुलों का वर्चुअल उद्घाटन भी राजनाथ सिंह ने किया. इनमें से चार अन्य पुल अरुणाचल प्रदेश में हैं, 8 लद्दाख में, 4 जम्मू कश्मीर में, सिक्किम, पंजाब और उत्तराखंड में 3-3 और राजस्थान में दो शामिल हैं. इसके अलावा लद्दाख में 03 टेलीमेडिसन-नोड्स और मिजोरम में एक का ई-उद्घाटन भी किया गया. राजनाथ सिंह ने कहा कि सही मायने में बीआरओ देश का 'ब्रो' यानि भाई है.
ये भी पढ़ें : Delhi Kanjhawala Accident: कंझावला मामले में लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या है? जानें कैसी हुई पीड़िता की मौत