कश्मीर के पत्थरबाजों पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- बच्चों से गलतियां हो जाती हैं, इसलिए हमने उन्हें माफ किया
राजनाथ आज राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर पहुंचे. वो जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए दो दिन के दौरे पर आए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि कहीं के भी बच्चे समान होते हैं. हमारा मानना है कि कुछ युवाओं को पथराव के लिए गुमराह किया गया था.’’
![कश्मीर के पत्थरबाजों पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- बच्चों से गलतियां हो जाती हैं, इसलिए हमने उन्हें माफ किया Rajnath Singh, in Jammu and Kashmir, says stone pelting cases to be withdrawn as children make mistakes कश्मीर के पत्थरबाजों पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- बच्चों से गलतियां हो जाती हैं, इसलिए हमने उन्हें माफ किया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/07140717/AP_18153283188454.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केंद्र ने ‘पथराव में शामिल गुमराह’ युवाओं को इसलिए माफ करने का फैसला किया क्योंकि वो जम्मू कश्मीर के युवाओं के भविष्य के लिए चिंतित है. राजनाथ आज राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी पहुंचे. वो जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए दो दिन के दौरे पर आए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि कहीं के भी बच्चे समान होते हैं. हमारा मानना है कि कुछ युवाओं को पथराव के लिए गुमराह किया गया था.’’
बच्चे गलतियां कर सकते हैं- गृहमंत्री
गृहमंत्री ने कहा, ‘‘बच्चे गलतियां कर सकते हैं...इसीलिए हमने पथराव में शामिल बच्चों को माफ करने का फैसला किया.’’ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल के अंत में पथराव में शामिल युवाओं के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने का आदेश दिया था. राजनाथ ने युवाओं से विध्वंस का मार्ग छोड़ने की अपील की और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने में मदद के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं.
युवाओं से विकास का मार्ग अपनाने की अपील उन्होंने यहां शेर-ए-कश्मीर इंडोर स्टेडियम में एक खेल समारोह में कहा, ‘‘मैं युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि वो विकास का मार्ग अपनाएं. उन्हें विध्वंस के मार्ग पर नहीं जाना चाहिए.’’ गृहमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में जम्मू कश्मीर के लिए बहुत प्रेम है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के युवाओं को सुरक्षित भविष्य देना हमारी जिम्मेदारी है और यह शिक्षा की शक्ति के अलावा खेल के चमत्कार से किया जा सकता है.’’
खेलों को बढ़ावा देने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए किए जा रहे कामों के लिए राज्य सरकार की सराहना करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा, ‘‘मंसर और पहलगाम में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा. स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए पैसे का इंतजाम किया जाएगा.’’ राजनाथ ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर सरकार की मदद से हम राज्य का चेहरा और तकदीर बदल देंगे.’’
उन्होंने परवेज रसूल, मेहराजुद्दीन, राजिंदर सिंह, मंजूर डार और तजामुल इस्लाम सहित राज्य के खिलाड़ियों को संबोधित किया. गृहमंत्री ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में महान प्रतिभा है और अगर स्थितियां सही हों तो राज्य से इस तरह के कई और खिलाड़ी निकल सकते हैं.’’
ये भी पढ़ें संपर्क फॉर समर्थन: शाह से मिलने के बाद गठबंधन सहयोगी सुखबीर बादल ने दिया आत्मविश्वास से लबरेज बयान पंचकूला हिंसा: रामरहीम की करीबी हनीप्रीत को झटका, नहीं मिली जमानतबिहार: RLSP के कार्यकारी अध्यक्ष बोले- उपेंद्र कुशवाहा को सीएम के लिए प्रोजेक्ट किया जाए मुखर्जी के RSS के कार्यक्रम में जाने के फैसले पर नहीं, वहां कही गई उनकी बातों पर होनी चाहिए बहस: सिंघवी प्रणब मुखर्जी RSS के जिस 'तृतीय वर्ष वर्ग' को करेंगे संबोधित, मोदी भी रह चुके हैं उसका हिस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)