'ऐसा दोबारा न हों', पुंछ में नागरिकों की मौत पर राजनाथ सिंह ने सेना से कहा
Rajnath Singh In Jammu: 22 दिसंबर को क्षेत्र में एनकाउंटर के दौरान 27 से 42 वर्ष की आयु के तीन नागरिक मृत पाए गए थे. लोगों ने आरोप लगाया था कि उन्हें पूछताछ के लिए सुरक्षा बलों द्वारा उठाया गया था.
Rajnath Singh Review Meeting In Jammu: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (27 दिसंबर) को भारतीय सेना से कहा कि उन्हें सिर्फ देश ही नहीं बल्कि लोगों का दिल भी जीतना है. सिंह का बयान जम्मू-कश्मीर में हाल ही में एनकाउंटर के दौरान नागरिकों की मौत के बिच आया है.
सिंह ने कहा, 'सेना को सिर्फ देश को दुश्मनों से बचाना नहीं है, बल्कि लोगों का दिल जीतना भी उसकी जिम्मेदारी है.' उन्होंने कहा, 'सुनिश्चित करें कि ऐसी चीजें दोबारा न हों.'
' जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए'
रक्षा मंत्री ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए. आतंकवाद को खत्म करने की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ें." सिंह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को जम्मू पहुंचे. उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी थे. हवाई अड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने उनका स्वागत किया.
मृत मिले थे तीन नागरिक, लोगों ने सेना पर लगाए आरोप
आपको बता दें कि 22 दिसंबर को क्षेत्र में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 27 से 42 वर्ष की आयु के तीन नागरिक मृत पाए गए थे. लोगों ने आरोप लगाया था कि उन्हें आतंकवादी हमले के बाद पूछताछ के लिए सुरक्षा बलों द्वारा उठाया गया था. इस हमले में चार जवान भी शहीद हो गए थे. नागरिकों की मौत के मामले में सेना ने कोर्ट आफ इंक्वारी के आदेश दिए हैं. ब्रिगेडियर को हटा दिया गया है और तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है.
पुंछ में आतंकी हमले और तीन ग्रामीणों के शव मिलने से उत्पन्न हालात के मद्देनजर प्रशासन की ओर से राजौरी व पुंछ जिलों में बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवा बुधवार पांचवे दिन भी बहाल नहीं की गई. संबंधित अधिकारियों ने कहा कि हालात की समीक्षा के बाद जल्द यह सेवा बहाल कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:एमवी केम प्लूटो जहाज पर ड्रोन अटैक को लेकर राजनाथ सिंह बोले, 'हमलावर को पाताल से भी खोज निकाला जाएगा'