Rajnath Singh In Pithoragarh: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के झुलाखेत गांव में शहीद सम्मान यात्रा में भाग लेने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा ही भारत में शांति भंग करने का प्रयास करता है लेकिन हमने उन्हें स्पष्ट संदेश दिया है कि हम पलटवार करेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि यह एक नया और शक्तिशाली भारत है. जो किसी के सामने भी नहीं झुकेगा.
उन्होंने कहा कि बीते 18 नवंबर को मैं रेजांग एलए (Rezang LA) गया था. वहां मुझे कुमाऊं बटालियन के 124 जवानों द्वारा किए गए चमत्कार के बारे में बताया गया. जवानों ने जो किया उसे भुला पाना मुश्किल है. जहां 1200 से अधिक चीनी सैनिक पर 114 शहीद भारी पड़े थे. इन जवानों को हमेशा याद रखा जाएगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि जब मैं रेज़ांग ला गया तो वहां मेरी भेंट रिटायर्ड ब्रिगेडियर आरवी जटार जी से हुई जो रिजांग ला की लड़ाई में कम्पनी कमांडर के तौर पर तैनात थे. इस उम्र में भी उनकी आंखों में जो देश प्रेम का जज़्बा था उसे देख कर स्वाभाविक रूप से मेरा हाथ उनके चरणों पर चला गया.
शहीद सम्मान यात्रा में भाग में अपने संबोधन के दौरान रक्षा मंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ भी की. उन्होंने उनकी तुलना इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से करते हुए कहा कि धोनी की तरह पुष्कर धामी भी अच्छे फिनिशर हैं.
सैनिकों की शिकायत की दूर
वहीं सैनिकों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश की रक्षा कर रहे जवानों के सम्मान और कल्याण के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि शार्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से सेना में आए अधिकारियों की शिकायत थी कि सेवा से मुक्त होने के बाद उन्हें रैंक लगाने की इजाजत नही थी. हमने उनकी वह शिकायत दूर कर दी है.
ये भी पढ़ें: