LAC पर तनाव के बीच उच्चस्तरीय बैठक, CSK के सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई | दिनभर की बड़ी ख़बरें
सीमा पर तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय के सिचुएशन रूम में आज राजनाथ सिंह ने बैठक बुलाई. इस बैठक में विदेश मंत्री, एनएसए, सीडीएस और सेना प्रमुख मौजूद रहे. पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें-
![LAC पर तनाव के बीच उच्चस्तरीय बैठक, CSK के सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई | दिनभर की बड़ी ख़बरें Rajnath Singh Meetings over india china border, IPL 2020, pranab mukherjee cremated LAC पर तनाव के बीच उच्चस्तरीय बैठक, CSK के सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई | दिनभर की बड़ी ख़बरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/01232958/Top-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
1. भारत और चीन के बीच तनाव जारी है. इस बीच नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस बिपिन रावत और सेना प्रमुख नरवने समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. https://bit.ly/2YTRs3b 2. देश के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी आज पंचतत्व में विलीन हो गए. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में आखिरी विदाई दी गई. इससे पहले पूरे देश ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी. https://bit.ly/32IOHTj 3. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डॉक्टर कफील खान की NSA के तहत हिरासत आज रद्द कर दी और उन्हें तत्काल प्रभाव से रिहा किए जाने का आदेश पारित किया. कोर्ट ने कहा, ‘‘इस मामले में हमने पाया कि कारण संबंधी कड़ी गायब है या पूरी तरह से टूटी हुई है. वास्तव में हिरासत में लेने वाले अधिकारियों ने समर्थन वाले तथ्यों के बगैर ही आशंका जाहिर कर दी है जिसका कोई आधार नहीं है.’’ https://bit.ly/2DiL0Lr 4. बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में गठबंधन की राजनीति एक 'वास्तविकता' है. बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी इसके त्रिकोण हैं, और इनमें से किसी को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि वह अपने बूते चुनाव जीतकर सरकार बना सकती है. https://bit.ly/2YTfZW0 5. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि टीम 4 सितंबर से ट्रेनिंग शुरू कर सकती है. वहीं नई जांच में सभी सदस्यों कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि इससे पहले CSK के कुल 13 सदस्य संक्रमित पाए गए थे, जिसमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे. https://bit.ly/2QLavbq अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)