Rajnath Singh Tamil Nadu Visit: एक तरफ विपक्षी दलों की आगे की रणनीति को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में 23 जून को बैठक बुलाई है. वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई में मंगलवार (20 जून) को कहा कि बीजेपी का नेतृत्व वाला एनडीए सभी गठबंधन साथियों का ख्याल रखता है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा अन्नाद्रमुक के साथ बीजेपी के संबंधों पर कहा, ''हम अपने गठबंधन सहयोगियों को महत्व देते हैं. एनडीए कोई मजबूरी नहीं, बल्कि एक प्रतिबद्धता है.'' उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी पर भी निशान साधा.
वी सेंथिल बालाजी पर क्या कहा?
राजनाथ सिंह ने मंत्री वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी पर कहा कि सीएम एमके स्टालिन का दोहरा रवैया है. उन्होंने कहा, ''स्टालिन आज भ्रष्टाचार केस में अरेस्ट हुए सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं, लेकिन बालाजी जब एआईएडीएमके (AIADMK) में थे तो स्टालिन ही उन्हें भ्रष्ट कहते थे. इस दौरान वो बालाजी को गिरफ्तारी करने की मांग भी करते थे.''
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में वी सेंथिल बालाजी को नौकरी के बदले नकदी मामले में गिरफ्तार किया था. ईडी ने आरोप लगाया था कि बालाजी ने रिश्वत के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया.
एमके स्टालिन का जिक्र कर क्या कहा?
तमिलनाडु बीजेपी सचिव एस. जी. सूर्या की गिरफ्तारी पर राजनाथ सिंह ने कहा कि ये असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि ट्वीट पर सूर्या की गिरफ्तारी करके स्टालिन ने लोकतंत्र को खतरे में डालने का काम किया है. बता दें कि सूर्या को एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शुक्रवार देर रात (16 जून) चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था.
इस पर हाल ही में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी कहा था कि स्टालिन पूर्व सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन की तरह काम कर रहे हैं.