Rajnath Singh Interview: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के उस आरोप का जवाब दिया, जिसमें विपक्षी दल कहते हैं कि भ्रष्टाचार करने का आरोपी के लिए बीजेपी  वाशिंग मशीन है. इसमें जाते ही दाग धुल जाते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी अपना काम करती है. हम किसी पर दवाब नहीं डालते. 


राजनाथ सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''कोई वाशिंग मशीन नहीं है. जांच एजेंसी अपना काम कर रही है. हम एजेंसी को नहीं कहते हैं किसी शख्स को गिरफ्तार करो. ये (विपक्ष) अपनी गलती छुपाने के लिए ऐसे आरोप लगाते हैं. ऐसा करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.''  


उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट राहत क्यों नहीं दे रहा. 


अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या कहा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''विपक्ष आरोप लगाता है कि केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर सीएम केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ये एक बार को मान लेते हैं तो क्या कोर्ट भी हमारे नियंत्रण में है. ये लोग कहना क्या चाहते हैं.''


उन्होंने आगे कहा कि ईडी और सीबीआई अपना काम कर रही है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कोर्ट से ही राहत मिली है. भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. हमारी सरकार की ये प्रतिबद्धता है. इसको लेकर लगातार काम जारी है. 


दरअसल, ईडी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दावा किया है कि नीति को तैयार करने और लागू करने में गड़बड़ी हुई है. 


ये भी पढ़ें- Indo-Pak Relations: 'पाकिस्तान की मदद को भारत तैयार', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ऑफर- नहीं रोक पा रहे आतंकवाद तो ले सकते हैं इंडिया से मदद