1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वायुसेना ने जिस तरह से एलएसी के फॉरवर्ड लोकेशन पर अपने फाइटर जेट्स इत्यादि तैनात किए हैं, उससे दुश्मन को कड़ा संदेश मिला है. रक्षा मंत्री ने कहा कि भले ही चीन से एलएसी पर डि-एस्केलेशन पर बातचीत चल रही हो, लेकिन वायुसेना को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा. https://bit.ly/2DZOfqX
2. पोटाश की कालाबाजारी करने और कथित रूप से विदेश भेजकर पैसा कमाने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की छापेमारी देश भर में 1 दर्जन से ज्यादा जगहों पर की गई. घोटाला फिलहाल 60 करोड़ रुपये का बताया गया है. https://bit.ly/3huGsQj
3. विकास दुबे एनकाउंटर से जुड़े पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्य आयोग के गठन का आदेश दिया है. आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी एस चौहान करेंगे. कोर्ट ने कहा है कि आयोग एक हफ्ते में काम करना शुरू कर दे और इसके बाद 2 महीने में रिपोर्ट दे. https://bit.ly/3hngK0c
4. कोरोना काल में बकरीद के त्योहार को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक, किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा नहीं की जा सकती है. साथ ही कहा गया है कि खुले स्थानों में कुर्बानी न दी जाए. https://bit.ly/3eOfelZ
5. अंतराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 430 रुपये की लंबी छलांग के साथ 50,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया. चांदी भी 2,550 रुपये के तेज उछाल के साथ 60,400 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई को छू गई. https://bit.ly/2CBuR3i
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.