Rajnath Singh On Army Day: भारतीय सेना के 75वां स्थापना दिवस पर बेंगलुरु में शौर्य संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की. रक्षामंत्री ने कहा, "आजादी से लेकर अभी तक भारतीय सेना क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के अपने दृढ़ संकल्प में सदैव अग्रणी रही है." 


कार्यक्रम में राजनाथ ने कहा, "कितनी भी चुनौती एवं कठिन परिस्थितियां हों, हमारे सैनिकों का धैर्य और इरादा सदैव अटल रहा है." उन्होंने कहा, "हमारी सेना के बारे में अधिक क्या कहा जाए? हमारा देश जिन-जिन चीजों के लिए जाना जाता है, उसमें हमारी सेना प्रमुख है." रक्षामंत्री ने कहा, "अगर मैं ये कहूं कि हमारी सेना का केवल नाम ही काफी है तो ये कहना भी गलत नहीं है."


'2047 तक भारत बन जाएगा टॉप इकोनमी'


इस दौरान राजनाथ सिंह ने दावा किया कि आने वाले 4 साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि वर्ष 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ईकोनॉमी बन जाएगा और 2047 तक टॉप ईकोनॉमी में नाम होगा‌." रक्षामंत्री ने कहा, "पहले इस कार्यक्रम का आयोजन हमेशा दिल्ली में किया जाता रहा है. पर दिल्ली के बाहर इसका आयोजन अधिक से अधिक लोगों को आर्मी डे से जोड़ने का काम करेगा. कर्नाटक में यह कार्यक्रम कर्नाटक के अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि है." 


फील्म मार्शल करिअप्पा को किया नमन


रक्षामंत्री ने इस दौरान फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा को भी नमन किया. रक्षामंत्री ने कहा, "जहां कहीं भी आपदा आती है तो हमारी सेना पहुंच जाती है. सेना के पहुंचते ही लोग कहते हैं कि हमारी सेना अब हमारे पास आ गई है, अब सुरक्षित हो जाएंगे. समय के साथ सिक्योरिटी चैलेंजेस में परिवर्तन हुआ है, तो बदलाव भी हुआ है. पुराने समय में युद्ध मानव प्रधान हुआ करते थे. आज ऐसे-ऐसे हथियार प्रयोग किए जा रहे हैं, जो पहले कभी सोचे भी नहीं गए थे. आज ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है." 


'हमारे जवानों ने हमेशा विजय हासिल की'


राजनाथ सिंह ने कहा, "बदलते समय के साथ हमारी सेना भी बदलती गई है. हमारे जवानों ने हमेशा दुश्मनों का मनोबल गिराया है और विजय हासिल की है. हमारी मजबूत संस्कृति, हमारी अखंड परंपरा के साथ-साथ सशक्त सैन्य बल के चलते हम सदैव विजयी रहे हैं. हमारी सेनाएं मित्र देशों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करती हैं. हमारी सुरक्षा व्यवस्था का राष्ट्र की प्रगति में बड़ा योगदान है." 


पीएम मोदी की जमकर तारीफ की


राजनाथ सिंह ने इस दौरान मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "भारत का कद दुनिया में ऊंचा हुआ है. पहले भारत विश्व के मंचों पर जब कभी भी कुछ बोलता था तो जिस गंभीरता पूर्वक लिया जाना चाहिए, नहीं लिया जाता था. लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत कुछ बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है. यह अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की हाइट बढ़ी है. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हमारे प्रधानमंत्री ने भारतीयों को निकालने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति, रूस के राष्ट्रपति और अमेरिका के राष्ट्रपति से बात की. कुछ समय के लिए युद्ध रोककर भारतीयों को बाहर निकाला गया."


ये भी पढ़ें-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पंजाब दौरा, 29 जनवरी को पटियाला में बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे बैठक