राजनाथ ने की दार्जिलिंग और कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
नई दिल्ली: दार्जिलिंग में लगातार जारी हिंसा के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के पहाड़ी जिलों में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की है. गृहमंत्री ने कश्मीर के भी हालात का जायजा किया, जहां अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने पुलिस दल पर घात लगा कर हमला किया जिसमें छह पुलिसकर्मी मारे गए. इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने स्थिति सामान्य करने के लिए और जवानों को दार्जिलिंग भेजने पर रोक लगा दी, क्योंकि राज्य सरकार ने वहां की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट अभी तक नहीं भेजी है. दार्जिलिंग में प्रदर्शन की अगुआई करने वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और बीजेपी ने गृह मंत्री से मुलाकात कर केन्द्र से हस्तक्षेप की मांग की थी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान गृह मंत्री को दार्जिलिंग में कानून व्यवस्था की जानकारी दी गई. बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.