नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पिछले साढ़े चार साल में स्थिति बहुत बिगड़ जाने के विपक्ष के आरोपों को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सिरे से खारिज किया है. गृह मंत्री ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने को लेकर प्रतिबद्ध है. उसे राज्य में आम चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव करवाने में कोई आपत्ति नहीं है.


गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बल मांगे जाने पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मी मुहैया कराये जाएंगे.


ओडिशा: क्या इस बार भी पीएम मोदी पर भारी पड़ेंगे नवीन पटनायक?


गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के सांविधिक संकल्प पर राज्यसभा में हुई चर्चा के जवाब में यह बात कही. उनके जवाब के बाद उच्च सदन ने इस संकल्प को ध्वनिमत से पारित कर दिया. लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है.


यह भी देखें