भारत-चीन सीमा विवाद के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण तेज, राजनाथ सिंह ने कहा- 'पुलों के निर्माण में लाई जाएगी तेजी'
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच पिछले आठ हफ्तों से सीमा गतिरोध चल रहा है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की है. उनका कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रणनीतिक सड़कों, पुलों और सुरंगों के निर्माण में तेजी लाई जाएगी.
![भारत-चीन सीमा विवाद के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण तेज, राजनाथ सिंह ने कहा- 'पुलों के निर्माण में लाई जाएगी तेजी' Rajnath Singh said Construction of roads in border areas between India-China border dispute intensified भारत-चीन सीमा विवाद के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण तेज, राजनाथ सिंह ने कहा- 'पुलों के निर्माण में लाई जाएगी तेजी'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/08065616/pjimage-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा से जुड़ी निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए इस खबर की पुष्टि की है.
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच पिछले आठ हफ्तों से सीमा गतिरोध चल रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में लद्दाख क्षेत्र सहित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास बुनियादी ढांचे से संबंधित जारी परियोजनाओं की स्थिति को प्रमुखता से उठाया गया.
The ongoing infrastructure projects of Border Road Organisation were reviewed in a meeting today. BRO has been doing commendale work.
The construction of strategic roads, bridges and tunnels in the border areas will be expedited. The BRO is working vigorously towards this goal. pic.twitter.com/k1FavaNdbH — Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 7, 2020
इस क्षेत्र में 5 मई को गतिरोध शुरू होने के बाद, सरकार ने बीआरओ को पूर्वी लद्दाख में अपनी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को जारी रखने के लिए कहा था.
राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद ट्विटर पर कहा, ‘‘सीमा सड़क संगठन की जारी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आज एक बैठक में समीक्षा की गई. बीआरओ सराहनीय कार्य कर रहा है. सीमावर्ती क्षेत्रों में रणनीतिक सड़कों, पुलों और सुरंगों के निर्माण में तेजी लाई जाएगी. बीआरओ इस लक्ष्य के लिए दृढ़ता से काम कर रहा है.’’
बैठक में रक्षा सचिव अजय कुमार और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था.
इसे भी देखेंः COVID 19: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो कोरोना वायरस से हुए संक्रमित
अमेरिकी कंपनी ने सैटेलाइट तस्वीर के जरिए किया दावा- चीन की सेना PP 14 पर करीब 1 किमी पीछे हटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)