Rajnath Singh In Jammu And Kashmir: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन महाराजा गुलाब सिंह के 200वें राज्याभिषेक समारोह में शामिल हुए. राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में पाकिस्तान (Pakistan) पर निशाना साधा हुए इस साल के अंत तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए जाने के संकेत दिए. उन्होंने कहा, ''पीओके और गिलगित- बाल्टिस्तान पाकिस्तान के अवैध कब्जे  में है. विलय होने के बाद जम्मू-कश्मीर के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होता तो अलगाववादी शाक्ति इतनी मजबूत नहीं होती. यहां नफरत के बीज बोने के लिए एक पड़ोसी की एक महत्वपूर्ण भूमिका है. हो सकता है कि इस साल के अंत तक चुनावी प्रक्रिया शुरू हो."


बता दें कि आज जम्मू-कश्मीर के संस्थापक महाराजा गुलाब सिंह के 200वें राज्यभिषेक के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉक्टर करण सिंह समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरक्त की. 
इस अवसर पर सभी लोगों ने जम्मू-कश्मीर को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. 


उपराज्यपाल बोले 2019 के बाद से बदले हालात


जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने इस अवसर पर कहा कि पिछले 70 वर्षो में हमने जम्मू कश्मीर में परिवारवाद, रिश्वतखोरी और अलगाववाद का दौर देखा लेकिन 2019 के बाद जम्मू कश्मीर विकास के प्रग्रति के पथ पर है. वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि  हाल ही में हमने जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में महाराजा गुलाब सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया, जिसका मकसद था कि जम्मू कश्मीर आने वालें हर यात्री को यहां के संस्थापक राजा का पता चले. 


इसे भी पढ़ेंः-


Agnipath Scheme के खिलाफ धधक रहा बिहार, जम्मूतवी-गुवाहाटी और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में लगाई आग


'आपकी तपस्या में कमी रह गई...', Agnipath स्कीम पर प्रदर्शन के बीच ओवैसी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, जानें किसने क्या कहा