नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 महामारी से निपटने को लेकर महाराष्ट्र की शिवसेना नीत गठबंधन सरकार की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य में सरकार के नाम पर सर्कस हो रहा है. महाराष्ट्र के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित कर रहे राजनाथ सिंह ने कोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान अलग अलग जगहों पर फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद के कार्यों की सराहना की और शिवसेना द्वारा अभिनेता की आलोचना करने पर सवाल उठाया.
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हालात देखें तो सवाल उठता है कि क्या राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है ? क्या ऐसे हालात के लिए वहां सरकार बनी थी ? ये हो क्या रहा है ? ’’उन्होंने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र की सरकार तीन दलों की सरकार है। जो हो रहा है उसे देख कर लगता है कि सरकार के नाम पर सर्कस हो रहा है.’’
बीजेपी की महाराष्ट्र जन संवाद रैली को संबोधित कर रहे सिंह ने कहा कि विकास का जो दृष्टिकोण महाराष्ट्र सरकार के पास होना चाहिए, वो नहीं है. शिवसेना पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन हुआ, लेकिन गठबंधन के बाद सत्ता की लालसा में बीजेपी को धोखा दिया गया.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बीजेपी के चरित्र को स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम धोखा खा सकते हैं, लेकिन धोखा कभी दे नहीं सकते. बीजेपी की स्थापना के 4 दशक पूरे हो चुके हैं. 1984 में जहां बीजेपी को सिर्फ 2 सीटें प्राप्त हुई थीं, वहीं 2019 में बीजेपी ने लगातार दोबारा बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाई. यह यात्रा हमने शान से तय की है.’’
रक्षा मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार गठबंधन के एक साझीदार कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हम सरकार में तो शामिल हैं, लेकिन निर्णय में शामिल नहीं हैं. उन्होंने कहा ‘‘ इसका मतलब, संकट की घड़ी में सीधे अपना पल्लू झाड़ लेना है. राहुल गांधी ने यह कोई नयी बात नहीं कही है. कांग्रेस का यही चरित्र है और उनका शौक है बिना जिम्मेदारी के सत्ता.’’ सिंह ने कहा ‘‘राजनीति केवल सत्ता का सुख भोगने के लिए नहीं की जाती है, राजनीति समाज और देश की सेवा करने के लिए की जाती है. ’’