NDA की सरकार ने राफेल के लिए UPA शासन की तुलना में बेहतर सौदा किया : राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए पिछले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन शासन की तुलना में एक बेहतर सौदा किया.
हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राफेल के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए पिछले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन शासन की तुलना में बेहतर सौदा किया.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि विपक्षी पार्टियां राफेल सौदे के खिलाफ इस उम्मीद में अपने आरोप दोहरा रही हैं कि लोग इसे स्वीकार कर लेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत के लोगों से कहना चाहूंगा कि इस सौदे पर मोलभाव संप्रग शासन के दौरान भी हुआ था. लेकिन हमने जो सौदा किया है, वह एक बेहतर सौदा है. हमने इस पर राष्ट्रहित को ध्यान में रख कर हस्ताक्षर किया.’’
राजनाथ सिंह ने कहा कि राजग सरकार ने जो विमान खरीदने का फैसला किया, वे युद्ध में इस्तेमाल किए जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष हमसे राफेल के नट - बोल्ट के बारे में पूछ रहा है और जानबूझ कर या अनजाने में राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है. यह क्या ड्रामा है.’’
गौरतलब है कि 58,000 करोड़ रूपये का राफेल सौदा राजनीतिक विवाद के केंद्र में है. बीजेपी नीत राजग पर कांग्रेस इस सौदे में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रही है. वहीं, सरकार सभी आरोपों को खारिज कर रही है. सितंबर 2016 में भारत ने राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए फ्रांस के साथ एक अंतर - सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किया था. इन विमानों की आपूर्ति सितंबर 2019 से शुरू होने की उम्मीद है.