Rajnath Singh On Surgical Strike: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर करारा हमला बोला. जम्मू में सोमवार (26 जून) को नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को संबोधित करते हुए उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब पहले जैसा नहीं है और वह अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए उचित सैन्य कार्रवाई करने में कोई संकोच नहीं करेगा."
राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत अब पहले जैसा भारत नहीं रह रहा है. भारत ताकत बनता जा रहा है. जरूरत पड़ी तो भारत सीमा के इस पार भी मार सकता है और जरूरत पड़ी तो उस पार भी जा सकता है. भारत अब वैसा बिल्कुल नहीं रहा जैसा पहले हुआ करता था. हमने दुनिया को दिखाया है कि जीरो टॉलरेंस का मतलब क्या होता है" साथ ही उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी चेतावनी दी.
राजनाथ सिंह ने दिलाई सर्जिकल स्ट्राइक?
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने मोदी सरकार के तहत आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही 2016 में सीमा पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 बालाकोट हवाई हमले का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू की और पहली बार न केवल देश बल्कि दुनिया को भी पता चला कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का मतलब क्या है."
'स्ट्राइक पर फैसला लेने में लगे सिर्फ 10 मिनट'
उन्होंने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक पर फैसला लेने में पीएम मोदी को सिर्फ 10 मिनट लगे. पुलवामा और उरी दोनों दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं थीं. प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला लेने में सिर्फ 10 मिनट का समय लिया, जो उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाता है. हमारी सेनाओं ने न केवल इस तरफ आतंकवादियों को मार गिराया, बल्कि सीमा पार भी गए.
ये भी पढ़ें: