Lok Sabha Elections 2024: 'धोनी की तरह फिनिशर हैं राहुल गांधी, कांग्रेस को खत्म करके ही रुकेंगे', राजनाथ सिंह का तंज
Rajnath Singh Questions Rahul Gandhi: राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना महेंद्र धोनी से की है. उन्होंने कहा राहुल गांधी ही कांग्रेस को खत्म करेंगे.
Rajnath Singh On Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार (6 अप्रैल) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करते हुए हुए कहा कि धोनी की तरह वह भी मैच को जल्दी खत्म करने में माहिर हैं. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक चुनाव प्रचार रैली में अपने संबोधन में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार के साथ 'अटूट' रिश्ता है.
उन्होंने कहा, ''एक समय भारतीय राजनीति में कांग्रेस का दबदबा था, लेकिन अब केवल दो या तीन छोटे राज्यों में ही उसकी सरकार है.'' उन्होंने कहा, 'मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि ऐसा क्यों हो रहा है, तो मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचता हूं. क्रिकेट में सबसे अच्छा ‘फिनिशर’ कौन है? (लोगों के जवाब देने के बाद) धोनी. अगर कोई मुझसे पूछता है कि भारतीय राजनीति में सबसे अच्छा ‘फिनिशर’ कौन है, तो मैं कहूंगा कि वह राहुल गांधी हैं. यही कारण है कि कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है.''
राजनाथ सिंह बोले - राहुल गांधी कांग्रेस को खत्म करने तक रुकेंगे नहीं
इससे पहले की एक रैली में सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्होंने कसम खाई है कि जब तक वह कांग्रेस को 'खत्म' नहीं कर देंगे, तब तक वह नहीं रुकेंगे. पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार के बीच अन्योनाश्रय संबंध हैं और अधिकांश कांग्रेस सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में किसी भी मंत्री के खिलाफ ऐसा कोई आरोप नहीं लगा. रक्षामंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के साथ कांग्रेस के रिश्ते को सलमान खान अभिनीत फिल्म 'मैंने प्यार किया' के गाने 'तू चल मैं आई' से वर्णित किया जा सकता है.
राजनाथ सिंह ने की एक राष्ट्र एक चुनाव की वकालत
सिंह ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की भी वकालत की और दावा किया कि इससे समय और संसाधनों की बचत होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कह रही है उसके विपरीत, एक साथ चुनाव होने से भारतीय लोकतंत्र मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव पांच साल में बस दो बार होने चाहिए - एक बार स्थानीय निकायों के लिए, उसके बाद विधानसभाओं और लोकसभा के लिए. रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ बड़ी वित्तीय कंपनियां भविष्यवाणी कर रही हैं कि भारत 2027 की शुरुआत तक दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में होगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले ही देश की अर्थव्यवस्था को शीर्ष पांच में ला दिया है जो 10 साल पहले 11 वें स्थान पर थी. सिंह ने कहा, भारत 2045 तक महाशक्ति बन जाएगा.