जानिए कोरोना संकट के बीच राजनाथ सिंह ने क्यों किया ‘सुपरमैन' और 'वंडर वुमन' का जिक्र, क्या बड़ी बात कही है?
कोरोना के खिलाफ लड़ाई ऐसा युद्ध है जहां फ्रंट लाइन पर भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ योद्धाओं की भांति लड़े हैं और लड़ रहे हैं- राजनाथजब भी देश में टीकाकरण शुरू होगा तो सबसे पहले डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा- राजनाथ
कोरोना वायरस: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में जानलेवा कोरोना वायरस संकट के बीच मशहूर फिक्शन हीरो ‘सुपरमैन’ और 'वंडर वुमन' का जिक्र किया है. राजनाथ सिंह ने कहा है कि कोरोना संकट की घड़ी में अगर डॉक्टरों ने प्रतिबद्धता नहीं दिखाई होती तो कोई ‘सुपरमैन’ और 'वंडर वुमन' इस दुनिया को नहीं बचा पाता. इस संकट के दौरान पूरी दुनिया ने समझ लिया कि हमारे ‘असली सुपर मैन डॉक्टर, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ हैं.’
पूरी मानवता चिकित्सा क्षेत्र की कर्ज़दार रहेगी- राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा कि कोरोना महामारी में चिकित्सा क्षेत्र के लोगों ने जिस तरह सेवा की उसके लिए पूरी मानवता उनकी कर्ज़दार रहेगी. उन्होंने कहा, 'मैं देश का रक्षा मंत्री हूं और इस नाते आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि आप सेना को भी अपनी सेवा देने के लिए आगे आएं.' उन्होंने कहा चिकित्सा क्षेत्र में केजीएमयू का पूरे देश में अपना एक अलग मकाम है, सौ साल में इसने करोड़ों रोगियों का उपचार किया है. केजीएमयू का नाम सुनकर हर किसी के मन में सम्मान पैदा होता है. इस संस्था ने ऐसे चिकित्सक दिये हैं जो खुद में एक संस्थान हैं.
योद्धाओं की भांति लड़े हैं डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ- राजनाथ
उन्होंने कहा, 'जब हम सामान्य जंग की बात करते हैं तो हमारे सामने फौज और हथियारों की तस्वीर दिखाई देती ,है लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई ऐसा युद्ध है जहां फ्रंट लाइन पर भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ योद्धाओं की भांति लड़े हैं और लड़ रहे हैं.'
Post #COVID19 crisis, the world has understood that the real 'Superman' and 'Wonder Woman' are our doctors, nurses and paramedical staff. We will always remain grateful to them for their service during the pandemic: Defence Minister Rajnath Singh (22.12.2020) pic.twitter.com/rsk2UcXl5g
— ANI (@ANI) December 22, 2020
यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है- राजनाथ
उन्होंने कहा, 'डॉक्टरों के परिश्रम को मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता क्योंकि बिना थके और रुके वे लगातार काम करते रहे और ऐसे हालत में लड़े जो उनके पहले की कई पीढ़ियों ने देखा ही नहीं. यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई क्योंकि ब्रिटेन में कोरोना के नये वायरस सामने आये हैं और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब कोरोना का वैक्सीन पूरी दुनिया को उपलब्ध नहीं हो जाता.'
रक्षा मंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार में मोटे तौर पर सहमति बन गई है कि जब भी देश में टीकाकरण शुरू होगा तो सबसे पहले डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. टीका वितरण की पूरी तैयारी कर ली गई है और यहां के वैज्ञानिक जल्द ही उसका परीक्षण भी कर लेंग. वैसे रूस में विकसित स्पूतनिक टीका जल्द भारत आ रहा है.'
यह भी पढ़ें-
क्या कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ काम करेंगी कोरोना वैक्सीन? जानिए सरकार ने क्या कहा है
जानिए देश में कितने फीसदी ग्रामीण कोरोना वैक्सीन के लिए पैसे खर्च करने को तैयार हैं?